ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
बीपीएससी ने कहा- शिक्षक रिक्तियां भरने को एक से अधिक पूरक रिजल्ट जारी किए जाएंगे
By Deshwani | Publish Date: 26/10/2023 12:41:48 PM
बीपीएससी ने कहा- शिक्षक रिक्तियां भरने को एक से अधिक पूरक रिजल्ट जारी किए जाएंगे

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि रिक्तियों को भरने के लिए एक या अधिक पूरक परिणाम जारी किये जायेंगे। जांच के बाद गलत अभ्यर्थी सूची से बाहर होंगे। परीक्षा परीणामों में कथित गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद आयोग का यह बयान आया है।

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि जांच के बाद जो रिक्त्यिां आयेंगी, उन्हें पूरक परिणामों से भरा जायेगा। उन्होंने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि प्रमाण पत्र जांच के बाद गलत अभ्यर्थी सूची से बाहर हो जायेंगे।


इधर, आयोग ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही परीक्षा में अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गयी है।


शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीपीएससी से चयनित नियोजित शिक्षक अपने पुराने विद्यालय में ही योगदान देंगे। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 28 हजार 2 सौ सफल अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो पहले से ही बतौर नियोजित शिक्षक विद्यालयों में कार्यरत हैं। 

विभाग के अनुसार इन शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है।शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अगले चरण के तहत 69 हजार पदों की अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 37 हजार 7 सौ दस पद सृजित किये गये हैं। जबकि माध्यमिक विद्यालयों के लिए रिक्त पदों की संख्या 31 हजार 9 सौ 82 है। विभाग के जरीये यह अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS