ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
खेल
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: जेडजा तीसरे और अश्विन पांचवें स्थान पर
By Deshwani | Publish Date: 25/7/2018 11:07:08 AM
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: जेडजा तीसरे और अश्विन पांचवें स्थान पर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पीन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ बर्मिंघम में एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले गेंदबाजों की इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। जडेजा के 866 और अश्विन के 811 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (882) और वर्नोन फिलैंडर (826) क्रमश : दूसरे और चौथे स्थान पर हैं।            
  वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नौ विकेट लेने वाले एंडरसन के 892 अंक हैं। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आठ विकेट लेने के बाद रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गये। श्रीलंका ने यह श्रृंखला 2-0 से जीती। आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं। जो रूट शीर्ष दस में शामिल इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ 12 महीने का प्रतिबंध झेलने के बावजूद अब भी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। स्मिथ के 929 जबकि कोहली के 903 अंक हैं। रूट 855 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।            
 भारत टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है लेकिन उसके और दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बीच अंकों का अंतर बढ़ गया है। श्रीलंका से श्रृंखला गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ और उसके अब आस्ट्रेलिया के समान 106 अंक हो गये हैं। आस्ट्रेलिया हालांकि दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे है। भारत के 125 अंक हैं जबकि इंग्लैंड 97 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS