ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित की मौत के साथ ही 53 नए मामलों की पुष्टि
By Deshwani | Publish Date: 11/5/2020 12:18:09 AM
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित की मौत के साथ ही 53 नए मामलों की पुष्टि

पटना। बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित एक विद्ध व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई है। जिसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या राज्य में बढ़कर 6 हो गयी है। स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि बाढ़ के बेलछी के रहने वाले संक्रमित व्यक्ति को 8 मई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज की दिल्ली यात्रा की हिस्ट्री पायी गयी थी।


इधर, राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है। आज प्रदेश में 53 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें पटना में नौ, किशनगंज में आठ, सहरसा और मधेपुरा में सात-सात, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में चार-चार, अरवल और मुजफ्फरपुर में तीन-तीन, गया और नवादा में दो-दो और बेगूसराय, भोजपुर, औरंगाबाद तथा अररिया में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है। इधर, प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक कोरोना महामारी से संक्रमित 354 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। यह संख्या कुल संक्रमितों का 54 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 37 जिले कोरोना से प्रभावित हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 293 है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS