ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
नेपाल
भारत-नेपाल सीमा पर बने मैत्रीपुल के एसएसबी चेक पोस्ट पर गैंगस्टर अपराधी शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली हुआ गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 30/12/2023 12:10:22 AM
भारत-नेपाल सीमा पर बने मैत्रीपुल के एसएसबी चेक पोस्ट पर गैंगस्टर अपराधी शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली हुआ गिरफ्तार

रक्सौल अनिल कुमार। 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल की भारत नेपाल  सीमा  मैत्री पूल  (रक्सौल) की एसएसबी ड्यूटी चैक पोस्ट पर एक गैंगस्टर को तब गिरफ्तार किया गया जब वो नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था। आज दिनांक 28.12.2023 को  इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा, मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय (बेतिया) कार्यालय 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने अपनी ही गुप्त सूचना पर एक अपराधी शाकिर रेज़ा पुत्र मोहम्मद अख्तर हुसैन उर्फ़ आसिफ अली को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो नेपाल भागने कि कोशिश में था. यह ग्राम शाहनगर कुजीबाना पोस्ट कुरहेला बोबरा थाना कदवा जिला कटिहार बिहार का रहने वाला है, पर इसके पास कुछ पहचान पत्र ऐसे मिले जिसमें इसका नाम आसिफ अली पुत्र नियाज अली लिखा था। इसके कुछ आईडी में  एच तीसरा फ्लोर बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली-110025 पाया गया

जो कि ग़ंभीर जाँच का विषय है। 
 
 
 
 
 
 
इसके विरुद्ध बिहार पुलिस द्वारा 10 अलग अलग गंभीर अपराधिक मामले भारत में  तथा रुपयों के हवाला का मामला नेपाल बताये गए हैं जिसमें काण्ड संख्या 100/16 दिनांक 25.05.2016 धारा 47,341,323,324,504,506,427 भा०दं०वि०। काण्ड संख्या 324/17 दिनांक 08.11.2017 धारा 147,148,149 भा०दं०वि०। काण्ड संख्या 325/17 धारा 341,342,147,149,307,379,323,504 भा०दं०वि० । थाना काण्ड संख्या 326/17 दिनांक 08/11/2017 धारा 341,323,448,354(b),379,147,148,149 भा०दं०वि० एवं 3(i)(s) SC/ST Act. थाना काण्ड संख्या 75/21 दिनांक 17.03.2021 धारा341,323,307,34 भा०दं०वि० एवं 25(i-b)a,26,27,35 Arms Act. थाना काण्ड संख्या 6/18 दिनांक 12.01.2018 धारा 323,341,395,120(बी) भा०दं०वि०। थाना काण्ड संख्या 251/21 दिनांक 26.10.2021 धारा 171(a)171(h),341,323,188,143,353,307,504,506,34 भा०दं०वि० एवं 09  Bihar Control of the use and play of loudspeaker Act 1955. थाना काण्ड संख्या 115/22 दिनांक 22.04.2022 धारा 341,323,385,427,307,506,34 भा०दं०वि० एवं 27 Arms Act. थाना काण्ड संख्या 253/22 दिनांक 25.08.2022 धारा 341,323,384,385,506,34 भा०दं०वि० एवं 3(iv)/(v)3(2)(ii)(v)SC/ST Act. थाना काण्ड संख्या 148/22 दिनांक 27.05.2022 धारा 148,147, 149,341, 342,323 ,332,354 ,353,333, 307,427,188 भा०दं०वि० एवं 3/4 Damage Public Property Act 1984 
यह भी जानकारी हुई  कि यह हवाला कांड मे भी जेल जा  चुका है।
 
 
 
 
 
उसने पूछताछ में जानकारी दी कि यह भारत में और नेपाल की जेलों में पहले भी सजा काट चुका है और इसने यह भी बताया कि नेपाल में एक मनीषा गौतम नाम की एक गर्लफ्रेंड भी है जिससे शादी कर नेपाल की नागरिकता ले सके जिससे यह अपराध कर कभी नेपाल कभी भारत में सुरक्षित रह सके. 
यह भी सुनने में आया कि यह अपने क्षेत्र  में काफी बाहुबली में से एक माना जाता है तथा राजनैतिक संबंधों के कारण यह अपनी पत्नी को मुखिया का चुनाव जितने में कामयाब भी रहा था।
 
 
 
 
 
इसने यह भी बताया कि प्रखंड के जाजा पंचायत में अक्तूबर माह में एक व्यापारी राम प्रसाद राय पर गोली चलाने के सन्दर्भ में गाँव कदवा जिला कटिहार (बिहार) के घर पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ढोल नगाड़े के साथ चस्पा लगाया है कि यदि यह सरेंडर नहीं करेगा इसका घर भी नीलाम कर दिया जाएगा.  
यह जामिया मिल्लिया इस्लामिया  (राष्ट्रीय इस्लामी विश्वविद्यालय) दिल्ली का छात्र भी रह चुका है, इसके पास बारह विभिन्न पहचान पत्र मिले जिसमें से केवल दो में इसका नाम शाकिर रेज़ा लिखा था अन्य सभी पहचान पत्रों में आसिफ अली नाम लिखा था  जोकि बहुत संदेहास्पद था.
यह विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप्प चला रहा था यह आठ (8)  सिम और तीन (03)  मोबाइलों का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था इसलिए इसके सभी नंबरों को सर्वेलांस पर रख इसकी लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही थी. इसकी लोकेशन का पता लगाने में काफी परेशानी हो रही थी।
 
 
 
 
 
अत: जब यह ट्रिक कामयाब नहीं हो रही थी तब 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने तीन विभिन्न स्थानों (पंटोका मिश्रा कालोनी हाजमाटोला) पर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे इस अपराधी बारे में जानकारी निकाली जा सके. अतंह पकडे गए लोगों में से इसकी जानकारी मिली कि लगभग शाम  0600 बजे यह नेपाल भागने की कोशिश में है फिर 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने नेपाल जाने वाले विभिन्न स्थानों पर अपनी सतर्कता और तेज कर दी. 
जैसे ही शाकिर रेज़ा ने मैत्रिपूल से जाने की कोशिश की तब टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 47वी वाहिनी एसएसबी रक्सौल समय 1800 बजे लगभग नेपाल फरार होते समय मैत्री पुल पर स्थापित एसएसबी चेक पोस्ट पर गठित टीम द्वारा दबोच लिया गया और पुलिस स्टेशन औ० पी० हरैया  रक्सौल को सुपुर्द कर दिया गया।
 
 
 
 
इस स्पेशल ओपरेशन गठित टीम में ग श्री उत्तम कुमार घोष (सहायक कमांडेंट), इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा, स०उ०नि० अनिल कुमार शर्मा, हवलदार अरविन्द द्विवेदी, हवलदार हितेन्दर कुमार, हवलदार अजयबीर, कांस्टेबल इकबाल अहमद गोजेर बनिया, कांस्टेबल चौ उजल मौन्ग्कंग, कांस्टेबल प्रनभ  राभा, कांस्टेबल ड्राइवर मंजीत सिंह, कांस्टेबल ड्राइवर मनोज कुमार  कांस्टेबल राजेश घोष, कांस्टेबल राजू सेन इतियादी सम्मिलित रहे.
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS