ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
मोतिहारी
घायल के परिजन ने चिरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा, डॉक्टर और कर्मचारियों पर लगाया लेट लतीफी का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 28/7/2019 8:19:25 PM
घायल के परिजन ने चिरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया हंगामा, डॉक्टर और कर्मचारियों पर लगाया लेट लतीफी का आरोप

चिरैया। अर्चना रंजन।

अस्पताल में डॉक्टरों के नहीं रहने तथा किसी स्वास्थ्यकर्मी द्वारा घायलों की तुरंत चिकित्सा नहीं करने से नाराज लोगों ने शनिवार को अस्पताल में जमकर हंगामा किया। ड्यूटी से अनुपस्थित डॉ. एके चौधरी को सस्पेंड करने की मांग की।

 शनिवार को कोलासी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से आठ व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलों में शिवशंकर राय, राजकिशोर राय, जगदीश राय, रामप्रवेश राय, मनोज राय, अनिल राय और राकेश कुमार को ग्रामीणों ने इलाज कराने के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैया में लाया। जहां डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित थे। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकरहना एसडीओ ज्ञानप्रकाश और सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों को फोन कर अस्पताल में ताला बंद होने की सूचना दी। फिर अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।
 
 वहीं ड्यूटी से गायब डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सस्पेंड करने के लिए नारेबाजी भी की। घटना के समय हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार भी नहीं थे। बाद में अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों और नन मेडिकल स्टाफ ने घायलों को मरहम पट्टी लगा कर मोतिहारी भेज दिया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों के जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉ. एके चौधरी पहुंचे। इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम पासवान ने कहा कि शनिवार को सुबह आठ बजे से डॉ. एके चौधरी की ड्यूटी थी। जो समय से अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। घायल के परिजनों ने उन्हें भी सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS