ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
मोतिहारी
पर्यावरण दिवस परी रक्सौल के गांव में लगाए गए 200 पौधे, एसडीओ ने कहा- वृक्ष की रक्षा कर ही बच सकता पर्यावरण
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2019 11:00:00 PM
पर्यावरण दिवस परी रक्सौल के गांव में लगाए गए 200 पौधे, एसडीओ ने कहा- वृक्ष की रक्षा कर ही बच सकता पर्यावरण

 रक्सौल। अनिल कुमार।

जल स्रोतों एवं वृक्षों की रक्षा कर ही पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। इसके लिए स्वयं के साथ परिवार एवं आसपास के लोगों को जागरुक करना पड़ेगा। उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरनाही पंचायत के शीतलपुर गांव में कही। वे पर्यावरण दिवस पर शीतलपुर गांव  के सरेह में स्थित पोखरा पर सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन एवं युवा सहयोग दल के द्वारा आयोजित भव्य वृक्षारोपण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उपस्थित युवकों, नगरवासियों एवं ग्रामवासियों को संकल्प दिलाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने सभी को संकल्प दिलाया। 

एसडीओ श्री कुमार ने समारोह में उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाते हुए अपील की। कहा कि प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के द्वारा लगवाया जाए। नदी तालाबों सहित सभी प्रकार की जल स्रोतों को प्रदूषित होने से रक्षा की जाएगी। 

समारोह की अध्यक्षता पर्यावरणविद एवं सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने की। प्रो सिन्हा ने कहा कि अगर पर्यावरण के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ाई गई तो जीवन संकट में पड़ जाएगा। इसलिए आमजन में जागरूकता के लिए आज शहर से दूर गांव में 200 पौधा लगाया जा रहा है। जिसकी सुरक्षा एवं जीवित रखने की जिम्मेवारी श्रवण कुशवाहा एवम विजय कुशवाहा को दी गई है।

श्री सिन्हा ने बताया कि 200 पौधों में अधिकांश सागवान, कुछ बेल और आंवला है। श्री सिन्हा ने कहा कि 2019 में 1000 पौधों को लगाने की योजना बनाई गई है। जिसे सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन एवं युवा सहयोग दल संयुक्त रूप से पूरा करेगा। आज समारोह का आयोजन ईद पर्व के कारण एक दिन पूर्व किया गया। 

समारोह में हरनाही पंचायत के मुखिया मोहम्मद खालिद एवं सरपंच लाल साहब सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, प्रो अनिल कुमार सिन्हा सहित सभी युवकों का स्वागत किया। मोहम्मद खलिद ने कहा कि युवकों एवं अन्य लोगों ने शहर से गांव में आकर वृक्षारोपण कर सबों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। आंदोलन के महामंत्री मनीष दुबे, उपाध्यक्ष रजनीश प्रियदर्शी, सुरेश कुमार एवं संजय जयसवाल ने सबका स्वागत किया। युवा सहयोग दल के अध्यक्ष सुमित कुमार ने स्थानीय ग्रामवासियों को माला पहनाकर अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, युवा वर्ग एवं नगर से आए हुए गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में गुड्डू सिंह इंजीनियर जितेंद्र कुमार, राजकिशोर राय भगत इ. प्रवीर रंजन, मुकेश कुमार गुप्ता, अभिषेक वर्णवाल रामबाबू शर्मा, पंकज गुप्ता सूरज गुप्ता, राज वर्मा, अरुण कुमार, नीरज कुशवाहा, अभिजीत कुशवाहा घनश्याम गुप्ता, मनीष कुमार रितेश गिरि, मनीष गिरि, बिरजू कुमार, रंजीत कुमार, अनमोल तिवारी, रोहित कुमार, अनुज कुमार, अजय शर्मा विजय कुमार, रवि राज कुमार, राज किशोर कुमार, मयंकेश्वर कुमार, मनदीप कुमार, मदन पटेल कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, गणेश महतो, विजेता छोटे लाल शर्मा, विनोद कुशवाहा, अभिजीत कुमार, चंदन ठाकुर, हरदेव शर्मा संतोष कुशवाहा, रजनी कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, जावेद आलम, मान सिंह, मंजय यादव, विनोद कुशवाहा, रमेश यादव व साजन कुमार आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS