ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
मोतिहारी
अधिकारियों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
By Deshwani | Publish Date: 12/9/2018 11:17:18 PM
अधिकारियों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

 

मोतिहारी/डुमरियाघाट/ सुधांशु कुमार मनीष। 

थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेम्भुआपुर में गुरुवार को लोहिया स्वच्छता अभियान एवं शौचालय निर्माण हेतु चौपाल लगाकर लोगो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मान सम्मान व प्रतिष्ठा के लिए घर मे शौचालय बनाना जरूरी है। इस दौरान सबों से अपील की कि खुद को खुले में शौच ना करें नहीं दूसरे को करने दें। क्योंकि जितनी भी बीमारियां लोगों को हो रही है, ज्यादातर बीमारियां खुले में शौच व गंदगी से हो रही हैं। वहीं केसरिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनीता देवी ने कहा कि यदि हमे स्वास्थ्य रहना है तो घरों में शौचालय बनवाना जरूरी है। वर्तमान समय मे घर से ज्यादा शौचालय जरूरी है। सरकार इसमे लोगों का सहयोग कर रही है। अतः इस अभियान को सफल बनाना हमारा कर्तव्य बनता है।

मौके पर पंचायत मेंटर पुष्पा कुमारी, बीसी रमेश कुमार, जीविका समन्वयक गोपाल कुमार पूर्व सरपंच सह मुखिया पति पं. सुदामा तिवारी, उपमुखिया सुल्तान मियां, राजेश साह, बीरेंद्र पण्डित, मोहर साह, बैजुलाल यादव व फुलेना साह समेत अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS