ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
मोतिहारी
जमीन विवाद में रक्सौल में मारपीट, एक घायल
By Deshwani | Publish Date: 6/4/2018 9:22:04 PM
जमीन विवाद में रक्सौल में मारपीट, एक घायल

रक्सौल। अनिल कुमार।
शहर के नागा रोड स्थित वार्ड नंबर 23 में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी जिसमें  एक व्यक्ति घायल हो गये। इस मारपीट में मारपीट मे घायल वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा का प्राथमिक स्वास्थ्य रक्सौल मे इलाज किया जा रहा है। घायल वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने वार्ड नंबर 23 में सत्यनारायण कुशवाहा से 2001 मे पौने छह धूर जमीन खरीदी थी। आज उसी जमीन को सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र अपने भाई उपेन्द्र और कुछ लोगो के साथ जमीन को ईंट से घेराबंदी कर रहे थे। बतया कि उसे रोकने का प्रयास किया और उनलोगो से कहा कि अपनी-अपनी जमीन के कागजात लेकर थाना मे चलियए। बिना बात सुने उसी क्रम मे दीपेंद्र  कुशवाहा व  उनके समर्थको द्वारा उन्हें हथियार सटा कर रड से पिटाई की गई। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।
पिटाई से घायल वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि लगभग 16 की संख्या मे हथियार बंद लोगो ने उन्हें बुरी तरह पीटा है। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्सौल पुलिस के भोगेन्द्र यादव ने वीरेन्द्र प्रसाद का बयान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए। दीपेंद्र कुशवाहा को  गिरफ्तार कर थाना लाई। वहीं गिरफ्तार दीपेंद्र ने बताया कि वे लोग जमीन को घेराबंदी कर रहे थे। उसी क्रम मे वीरेन्द्र प्रसाद दीवार तोड़ने लगे। जिससे विवाद हुआ। वहीं हमलोग थाना मे कागजात लेकर जा रहे थे ,उसी क्रम मे घटना घटी। इस घटना मे उनकी माँ फुलवंती देवी भी घायल हो गई है।                                                  जमीन विवाद में मारपीट में घायल वीरेन्द्र प्रसाद।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS