ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
कारगिल कप: मोहम्मद कैफ की शानदार पारी के दाम पर बैरगीनिया क्रिकेट क्लब ने हासिल की जीत
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2023 10:10:06 PM
कारगिल कप: मोहम्मद कैफ की शानदार पारी के दाम पर बैरगीनिया क्रिकेट क्लब ने हासिल की जीत

मोतिहारी/पताही माधुरी रंजन। प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंघेश्वर सेमिनरी हाई स्कूल खेल मैदान में चल रहे कारगिल कप टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच गुरुवार को  नन्हकार क्रिकेट क्लब व  बैरगीनिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। नन्हकार किक्रेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए बैरगनिया क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में  सभी विकेट खोकर 118 रनों का लक्ष्य नन्हकार क्रिकेट क्लब को दिया। मोहम्मद कैफ ने 36 गेंद में  41 रनों की पारी खेली। इसमें दो चौका पांच छक्के शामिल थे। 

 
 
 
 
जवाब में खेलने उतरी नन्हकार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 14 ओवर में सभी विकेट गंवाकर महज 86 रन ही बना पाई। बैरगनिया क्रिकेट क्लब के तरफ से शानदार बैटिंग करने वाले मोहम्मद कैफ को पप्पू पटेल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर मुरारी कुमार, सुनील कुमार, अनुराग कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS