ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल
By Deshwani | Publish Date: 19/4/2022 11:04:25 PM
रक्सौल: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल

रक्सौल। अनिल कुमार। आदापुर के स्थानीय सीएचसी परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गया।इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल द्वारा पुलिस को बुलाना पड़ा।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रव में शामिल छह लोगों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो पाया। 





इस आशय की पुष्टि करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार सहनी ने बताया कि कुछ उपद्रवी किस्म के लोग बाहर से मारपीट करके सीएचसी आये थे और यहां पुनः आपस मे उलझकर लड़ाई झगड़ा करने लगे। तथा देखते-ही -देखते दोनों गुटों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गयी। इस झड़प में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।




इस दौरान कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। हिंसक झड़प में अस्पताल के हजारों रुपये मूल्य के उपस्यकर, मोबाइल आदि क्षतिग्रस्त हो गए। इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता कर लिया गया है। फलतः अभी तक कोई एफआईआर की प्रक्रिया शुरू नही हो सकी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS