ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
पश्चिम चम्पारण: अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 5 गिरफ्तार व 6 फरार, आग्नेयास्त्र बरामद
By Deshwani | Publish Date: 13/11/2021 8:36:43 PM
पश्चिम चम्पारण: अंतरराज्यीय लूट गिरोह के 5 गिरफ्तार व 6 फरार, आग्नेयास्त्र बरामद

बेतिया पुलिस की कार्रवाई, यूपी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है : उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी



बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस को 11 नवंबर 2021 को बैंक डकैती की गुप्त सूचना मिली। पुलिस को बताया गया कि कुछ युवक योगापट्टी थाना के मछरगॉवा में किसी बड़ी डकैती (कैश लूट की घटना को अंजाम देने एकत्र हो रहे हैं। 




बेतिया एसपी ने उपर्युक्त सुचना के दृष्टिगत सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पाण्डेय के नेतृत्व में तकनिकी सेल पदाधिकारी, कर्मी, थानाध्यक्ष योगापट्टी, श्रीनगर  ओपी, अध्यक्ष शनिचरी, नवलपुर एवं बानुछापर की एक टीम गठीत किया। एसपी की गठित टीम को त्वरित कार्रवाई कर अपराध की घटना को रोकने एवं उनकी अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। पुलिस की उपर्युक्त टीम ने अपराधियों की टोह लेकर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए बासोपट्टी (शनिचरी ओपी) में छापामारी कर अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह के राजन चौधरी, शहजाद मियाँ, वीरु चौधरी को दो लौडेड अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई में 06 युवक घटनास्थल से भागने में सफल रहे। 




गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पूजहां पटजिरवा (श्रीनगर पूजहा थाना) अन्तर्गत छापामारी कर पुलिस ने उनके सहयोगी रवीन्द्र चौधरी एवं आदर्श कुमार मिश्रा को एक देशी कट्टा एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों से बगहा जिला के लूट के 08 एवं योगापट्टी थाना के 01 लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इसके अतिरिक्त उनलोगों के गिरोह ने गोरखपुर एवं कुशीनगर (यूपी) में भी लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस छापामारी के दौरान फरार अन्य युवकों (अपराधियों) की गिरफ्तारी को छापामारी की जा रही है। इस तरह बेतिया पुलिस की तत्परतापूर्वक की कार्रवाई से न सिर्फ एक बड़ी डकैती के घटना को रोकी गयी बल्कि 05 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर एक बड़े अन्तर्राज्यीय लूटेरों के गिरोह का उद्भेदन किया गया है। 





पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें राजन चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता ललन चौधरी, लगुनाहा पतिलार थाना चौतरवा बगहा पुलिस, शहजाद मियाँ उम्र 32 वर्ष पिता नईम मियाँ फुलवरिया थाना रामनगर बगहा पुलिस, वीरु चौधरी उम्र 22 वर्ष पिता मदन मुखिया झझरी थाना इनरवा बेतिया पुलिस, रवींद्र चौधरी उम्र 27 वर्ष पिता नथु चौधरी हरपुरवा थाना योगापट्टी बेतिया पुलिस, आदर्श कुमार मिश्र उम्र वर्ष विजय मिश्र पूजहों पटजिरवा थाना श्रीनगर पूजहों बेतिया पुलिस हैं।पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों से देशी कट्टा 12 बोर का 02 अदद, देशी कट्टा 315 बोर का 01 अदद, गोली 12 बोर का 06 अदद, गोली 315 बोर का 02 अदद, स्मैक 20 पुड़िया, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक प्लेटिना बाइक, मोबाईल 05 अदद बरामद किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वाल्मीकिनगर थाना कांड सं 61/20 धारा 392 भादवि., बगहा थाना कांड सं11/21 धारा 392 भादवि,  बगहा (पटखौली थाना कांड सं218/21 धारा 392 भादवि, वाल्मीकिनगर थाना कांड सं 48/21 धारा 392 भादवि, सेमरा (चिउटहां) थाना कांड संख्या 95/21 धारा 392 भा.द.वि., सेमरा थाना कांड सं101/21 धारा 392 भा.द.वि, भैरोगंज थाना कांड सं 491/21 धारा 392 भादवि, बगहा थाना कांड सं 518/21 धारा 394 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, योगापट्टी थाना कांड सं-275/2015 धारा 392 भा.द.वि, उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर एवं गोरखपुर जिला के कई लूट कांड, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है, उनमें उनकी संलिप्तता की जानकारी मिली है। 




बेतिया पुलिस की छापामारी दल में मुकुल परिमल पाण्डेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया, पुअनि. खालिद अख्तर तकनिकी शाखा, पुअनि. अमित कुमार थानाध्यक्ष योगापट्टी पु.अ.नि.मो सज्जाद गद्दी ओपी . अध्यक्ष शनिचरी, पु.अ.नि.निर्भय कुमार थानाध्यक्ष श्रीनगर पुजहाँ, पु.अ.नि. अजय कुमार ओपी अध्यक्ष नवलपुर, पु.अ.नि. संजीव कुमार ओपी अध्यक्ष बानुछापर, योगापट्टी थाना/शनिचरी ओपी. के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनिकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS