ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
कुशीनगर जहरीली शराब कांड का बिहार कनेक्शन, आरोपी आरजेडी नेता गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 14/2/2019 5:58:26 PM
कुशीनगर जहरीली शराब कांड का बिहार कनेक्शन, आरोपी आरजेडी नेता गिरफ्तार

गोपालगंज। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब कांड का बिहार कनेक्शन सामने आया है। इसमें यूपी एसटीएफ की टीम ने राजस्थान के भिलवाड़ा में छापेमारी कर बिहार के शराब माफिया हरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। शराब माफिया हरेंद्र यादव बिसंभरपुर थाने के भोजछापर गांव के रहनेवाले पहलवान हुमेल यादव का बेटा है। पिछले साल 1999 से राजद से जुड़ा हुआ है। इसकी पत्नी बाचो देवी सलेहपुर पंचायत से बीडीसी सदस्य है। ये लोग यूपी के गाजीपुर के मूल निवासी है। हुमेल यादव पहलवान होने के कारण यहां आकर बस गये थे। बाचो देवी को कुचायकोट का ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए उसने पूरी ताकत झोंक रखी थी। हरेंद्र को यूपी पुलिस ने राजस्थान के भिलवाड़ा से गिरफ्तार किया है।

 
बिहार के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के सीमावर्ती इलाके में स्प्रीट से शराब बना कर बेचने का कारोबार करता था। इसकी आपूर्ति किये गये शराब से बेदूपार एहतमाली, जवहीं दयाल चैनपट्टी, खैरटिया जलाल छापर गांव के 20 लोगों की मौत हुई थी। 
 
हरेंद्र का कनेक्शन सामने आते ही उसका पूरा परिवार भूमिगत हो चुका है। राजद की आड़ में ट्रैंकर से स्प्रिट मंगाकर शराब का कारोबार करता था। हरेंद्र यादव पर कुचायकोट, विसंभरपुर, गोपालपुर थाने में शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। राजद में इसके कद को देख पुलिस इस पर हाथ डालने से परहेज करती है। इसका भाई होमगार्ड धर्मेंद्र यादव और नागेंद्र यादव होमगार्ड के जवान है, तो तीसरा भाई अनिल यादव बिहार पुलिस का जवान है। वह जहानाबाद में तैनात है। बताया जाता है कि होमगार्ड जवान भाइयों का भी सहयोग कारोबार में इसे मिलता रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS