ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
सुपौल में 33 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 6/3/2017 8:04:36 PM
सुपौल में 33 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

सुपौल। होली के पूर्व जिले में शराब के अवैध कारोबार में वृद्धि दर्ज की जा रही है । सुपौल पुलिस ने अलग अलग दो जगहों पर की गई छापेमारी में 33 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भूसे के घर में छिपा कर बेचने के लिए रखे तीस बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी कार्तिक कुमार को वीरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वीरपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर वार्ड नंबर 5 के गिरफ्तार गृहस्वामी के यहां से तस्करी कर नेपाल से लाये गए शराब को बेचने का धंधा चल रहा है। इसी आधार पर चिन्हित करते हुए बैद्यनाथपुर वार्ड नंबर 5 निवासी कार्तिक कुमार के यहां छापेमारी की गई। बारी-बारी से तलाशी के दौरान उसके भूसा घर में छिपा कर रखे तीस बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया तथा मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार भी किया गया।
 इस बाबत औपचारिकताएं पूरी करते हुए गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर राघोपुर थाना पुलिस ने 3 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। थानाध्यक्ष चन्द्र कांत गौरी ने जानकारी देते बताया कि रविवार की शाम वाहन चेकिंग के क्रम में गणपतगंज बाजार में सड़क के बगल से गुजर रहे युवक को पुलिस पर नजर पड़ते ही भागने की चेष्टा करने लगा। तत्काल पुलिस ने उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पैंट के जेब से तीन बोतल नेपाली शराब मिली। युवक को पकड़ कर थाना लाया गया। पकड़े गए युवक की पहचान सुंदर कुमार साकिन धरहरा निवासी के रूप में हुआ। जिसे कानूनी प्रक्रिया कर कांड संख्या 35/17 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS