बिहार
92 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 3/3/2017 3:52:23 PM
निर्मली/सुपौल, (हि.स.)। सीमावर्ती थानाक्षेत्र के पुलिस ने गुरुवार देर रात 92 बोतल नेपाली शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे एक बाइक भी जब्त की गई है। दोनों आरोपी भपटियाही सरायगढ़ थानाक्षेत्र के निवासी हैं । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजपुर से ठेहो आनंदपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर आरसीसी पुल के पास गुरुवार देर रात राजपुर गांव से लाल रंग के हीरो-प्रो बाइक से आ रहे भपटियाही सराय गढ़ थानाक्षेत्र के मुरली वार्ड नम्बर एक निवासी मनोज कुमार यादव और बौआ लाल शर्मा को ओपी प्रभारी ने रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 92 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई, वहीं गोल्डेन ईगल 180 एमएल की 36 बोतल शराब के साथ दिलवाले ब्रांड के 380एमएल 56 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। पुलिस इन मामलों को रफा करने में लगी हुई थी लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर मामला प्रकाश में आया। स्थानीय लोगों का कहना था कि सबसे ज्यादा शराब की तस्करी डगमारा ओपी क्षेत्र में ही हो रही है और वह भी पुलिस की मिलीभगत से । स्थानीय लोगों के अनुसार जब से डगमारा ओपी मे नीरज कुमार निराला ने योगदान किया है तबसे इस इलाके में शराब की तस्करी और बढ़ गई है । इस संबंध में ओपी अध्यक्ष एन.के निराला ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया । वहीं, इस सम्बन्ध में जब कुनौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि केस संख्या 08/017 दर्ज कर आरोपी को वीरपुर जेल भेजा जायेगा ।