ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र से घरो में मिट्टी के नीचे रखी भारी मात्रा में शराब बरामद
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2020 11:33:23 PM
समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र से घरो में मिट्टी के नीचे रखी भारी मात्रा में शराब बरामद

समस्तीपुर उमेश काश्यप बिहार में शराबंदी के बाद धंधेबाज व पुलिस प्रशासन के बीच आंख मिचौनी का खेल जारी है। पुलिस से बचने के लिये धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी स्कूल तो कभी अस्पताल के पुराने भवन में शराब का स्टॉक रखते हैं तो कभी अपने की घर में मिट्टी के नीचे हजारों लीटर शराब का स्टॉक बनाते हैं। कल्याणपुर में शराब के धंधेबाज ने अपने की घर में मिट्टी के नीचे सैकड़ों बोतल विदेशी शराब की स्टॉक जमा कर रखी थी। गुप्त सूचना पर उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग ने की टीम ने घर की मिट्टी खुदाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। 

 
 
 
हालांकि धंधेबाज फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक अनील कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद निरीक्षक कपिलदेव कुमार, अवर निरीक्षक प्राणेश कुमार, एसआई रंजू कुमारी, नीतू कुमारी एवं एएसआई त्रिभूवन चौधरी एवं जवानों की टीम को छापेमारी की गयी। इस दौरान कल्याणपुर थाना के तीरा गांव में अशोक कुमार के घर की तलाशी ली गयी। जिसमें घर में चार-पांच फीट मिट्टी की खुदाई कर विदेशी शराब किया गया था। लगभग एक हजार बोतल शराब बरामद की गयी है। इस मामले में तीरा गांव के अशोक कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS