ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को कई देशों के विदेशी रूपयो के साथ किया गिरफ्ताररक्सौल में गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजनभारत-नेपाल सीमा पर एक संदिग्ध बगलादेशी गिरफ्तारमोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 से शुरू होगी पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, 140 जातियों को मिलेगा लाभमोतिहारी: ईस्ट चंपारण लायंस ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजनविश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्चयूजीसी ने कहा- डिग्री व प्रोविजनल प्रमाणपत्रों पर आधार नम्बर छापने की अनुमति नहींविकास वैभव और चिराग पासवान को मानव अधिकार रक्षक की महिला टीम ने बांधी राखी
बिहार
मोतिहारी: 25 टीबी मरीजों को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरण
By Deshwani | Publish Date: 23/5/2023 10:36:18 PM
मोतिहारी: 25 टीबी मरीजों को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरण

मोतिहारी अमित कुमार गुड्डू। प्रसिद्ध चिकित्सक व आईएएम के अध्यक्ष  डॉ. आशुतोष शरण की अध्यक्षता में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक हुई। जिसमें   प्रधानमंत्री द्वारा घोषित निःक्षय मित्र योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। 

 
 
 
 
 
उक्त योजनआ  अंतर्गत टीबी के मरीजो को पौष्टिक पोषाहार एवं समुचित इलाज का निर्णय लिया गया। उपस्थित चिकित्सक ने इस कार्य को नेक एवं सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य बताया। नतीजतन  डॉक्टर्स समूह एवं गणमान्य व्यक्तियों ने 5 से लेकर 10 मरीजो को पौष्टिक पोषाहार देने की योजना पर हामी भरी। डॉ. आशुतोष शरण ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस योजनांतर्गत गरीब टीबी मरीजो को पौष्टिक पोषाहार देकर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में एक सजग डॉक्टर एवं  जिम्मेदार नागरिक की  भूमिका निभाना हमलोगों का कत्र्तव्य होता है। 
 
 
 
 
 
उन्होंने 25 मरीजो को गोद लेने की घोषण की। वहीं गोद लेने वाले अन्य चिकित्सको में  डॉ. डीनाथ, डॉ. स्वस्ति सिन्हा, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. गौतम भारद्वाज, ड़ॉ. विभु पाराशर, डॉ. निखिल शरण, डॉ. विश्वज्योति रॉय, ड़ॉ. जैनेन्द्र कुमार, ड़ॉ. प्रवीण कुमार, डाॅ. सौरव गुप्ता, हिफजुल्लाह, डाॅ. जितेन्द्र गुप्ता, डाॅ. हिफजुल्लाह,  अमित कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, अजय कुमार सिंह, विकास सिंह इत्यादि के नाम शामिल है। इस पहल के बाद कुल 125 मरीजो को गोद लेकर चिकित्सको ने एक बड़ी जिम्मेवारी लेते हुए सामाजिक क्षेत्र के लिए बेहतर कार्य किया है। वहीं  इस आशय का पत्र जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को भी दिया गया। जबकि उसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, को भी प्रेषित किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS