ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
वेब सीरीज 'झोलाछाप' में बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान के साथ दिखेंगे मोतिहारी के गौरव
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2021 10:20:13 PM
वेब सीरीज 'झोलाछाप' में बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान के साथ दिखेंगे मोतिहारी के गौरव

अमित कुमार की रिपोर्ट।
मोतिहारी। चम्पारण की धरती से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे व कई शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन कर चुके गौरव आने वाली वेब सीरीज 'झोलाछाप' में बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं संग अभिनय करते दिखेंगे।  ग्रामीण परिपेक्ष्य को दर्शाती वेब सीरीज में गाँव के वैसे झोलाछाप डाॅक्टरों की कहानी दिखाई गयी है जो बिना किसी डॉक्टरी पढाई के गाँव वालों का इलाज करते हैं और उनकी जान जोखिम में डालते है। सीरीज की मुख्या भूमिकाओं में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मुश्ताक खान, चितरंजन त्रिपाठी जैसे अभिनेता है। 

सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे गौरव ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में रहने और काम करने के दौरान ऐसी कई घटनाएं देखीं-सुनीं जिसमें झोलाछाप डाॅक्टरों की वजह से कई ग्रामीणों की मौत हो गई। इसलिए जब इस वेब सीरीज से जुड़ने का मौका मिला तो बिना कुछ सोचे-समझे काम करने की हामी भर दी। उनका मानना है कि इस सीरीज से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में रत्ती भर भी असर पड़ा तो समझेंगे कि हमारी कोशिश कामयाब हो गयी। गौरव बिहार-झारखण्ड के कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। सीरीज जल्द ही बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के जरिये रिलीज की जायेगी। 

इससे पहले गौरव अपनी शॉर्ट फिल्म ककक किरण, ओ री चिरैया, काश, सांझ और घुटन के निर्देशन को लेकर काफी चर्चा में रह चुके हैं। जो एम एक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर आ चुकी है। उनकी शार्ट फिल्म कककक किरण नाइजीरिया, लॉस वेगास और दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। गौरव ने 2019 में मोतिहारी में चम्पारण फिल्म फेस्टिवल के जरिये बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों को यहाँ लाने का भी काम किया है। मूल रूप से मोतिहारी के रहने वाले गौरव कहते हैं कि बॉलीवुड में जगह बनाने के साथ-साथ वो अपनी धरती के कलाकारों को भी आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने चम्पारण फिल्म फेस्टिवल जैसे मंच से की थी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS