ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
स्वच्छ संस्था रक्सौल ने भिक्षाटन कार्यक्रम का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 8/9/2021 9:25:10 PM
स्वच्छ संस्था रक्सौल ने भिक्षाटन कार्यक्रम का किया आयोजन

रक्सौल। अनिल कुमार। स्वच्छ संस्था रक्सौल के तत्वावधान में भिक्षाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामजी चौक से बैंक रोड के सभी दुकानदारों से एक रुपये का सिक्का भिक्षास्वरूप में मांगा गया। स्वच्छ संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि इस भिक्षा की राशि से अधिकारीयों के उदासीनता पर उन्हें 'पुरस्कृत' करने का काम किया जाएगा। 





उन्होंने कहा कि अधिकारियों को बार बार मौखिक एवं पत्राचार के माध्यम से बाटा चौक से स्टेशन रोड होते हुए परेउवां आई. सी. पी. लिंक रोड पर अर्धनिर्मित पुलिया के निर्माण,स्टेशन रोड के एक तरफ के रोड के बीचों बीच बिजली के खम्भे को रोड के किनारे व्यवस्थित करने एवं कस्टम से रेलवे मालगोदाम तक जाने वाली सड़क के विस्तारण के लिए निवेदन किया जा चुका है। लेकिन हर बार झूठा आश्वासन ही मिलता रहा है, जिससे अधिकारियों का अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही झलकती है। यदि उक्त कार्यों की शुरुआत अतिशीघ्र नहीं होती है तो संस्था कड़े क़दम उठाने के लिए बाध्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की होगी।



इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह, सन्नी पटेल, आलोक श्रीवास्तव, अंशू राज, राज कुमार रौनियार, बच्चन राय, मुकेश भारती, रघु कुमार इत्यादि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS