ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
इंटरसिटी और लोकल ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों को हो रही काफी परेशानी, रामगढ़वा में भाजपा सांसद का पुतला दहन कर स्थानीय ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2021 8:27:16 PM
इंटरसिटी और लोकल ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों को हो रही काफी परेशानी, रामगढ़वा में भाजपा सांसद का पुतला दहन कर स्थानीय ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

रक्सौल। अनिल कुमार। भाया रामगढ़वा होकर जानेवाली इंटरसिटी और लोकल ट्रेन का संचालन नही होने से यात्रियों को हो रही परेशानी के विरोध में  स्थानीय ग्रामीणों ने रामगढ़वा में भाजपा सांसद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को रामगढवा रेलवे स्टेशन चौक पर  बेतिया सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का पुतला दहन किया गया गया। इस पुतला दहन और विरोध प्रर्दशन में शामिल रेल यात्री अधिवक्ता मनोज सिंह, हरिनारायण शर्मा, सुरेश भगत, अब्दुल वहाब ,जयराम भगत, संजीव कुमार गुप्ता, अंकु गुप्ता, इजहार अहमद आदि ने बताया कि करीब एक माह से रक्सौल भाया रामगढवा होते हुए पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्स्प्रेस व लोकल ट्रेन बंद होने से  हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको  सांसद गंभीरता से लेकर इसका पहल नही कर रहे है।जिस कारण हमलोग सांसद का पुतला दहन किए है।





उनलोगों ने  सांसद पर रामगढवा को पूरी तरह से  उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका खामियाजा उनको आगामी लोकसभा में भुगतना पडेगा। इस ट्रेन के चलने से लाखों लोगों को जिला मुख्यालय और कमिशनरी तथा राजधानी तक आवागमन में सुविधा होती थी।मगर संचालन ठप रहने से काफी असुविधा  हो रही है। अब यह लिंक इंटरसिटी एक्स्प्रेस नरकटियागंज से सीतामढ़ी होते हुए मुजफ्फरपुर तथा नरकटियागंज से भाया सुगौली  मुजफ्फरपुर जाकर लिंक हो जाती है और तब पाटलिपुत्र जाती है। पुतला दहन के क्रम मेंं सासद मूर्दाबाद, सांसद ,हाय हाय का नारा लगाया गया।
 




समाजसेवी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि पूर्व से जो ट्रेन चलती थी उसे अविलंब ट्रेन को चालू किया जाए। साथ ही  रामगढ़वा प्लेटफार्म को ऊंचा किया जाए ट्रेन बोगी के समतुल को बराबर हो ताकि विक्लांग और मरीज यात्रियों को चढ़ने में कठिनाई नही हो। रेल काउंटर पर आरक्षण टिकट की सुविधा हो। आन्दोलनकारियों ने बताया कि जब तक रामगढवा में लिंक इंटरसिटी एक्स्प्रेस बहाल नहीं होगी तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर संजय चौधरी, रंजीत पाठक,विजय कुमार, भुवन राम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS