ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में चुने गए भारत के 30 छात्रों में मोतिहारी के रितिक का नाम शामिल
By Deshwani | Publish Date: 17/9/2020 10:56:30 PM
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में चुने गए भारत के 30 छात्रों में मोतिहारी के रितिक का नाम शामिल

मोतिहारी। राजा बाजार निवासी पीएनबी बैक में कार्यरत्त राकेश श्रीवासतव यह सुनकर काफी खुश हैं कि उनके पुत्र को स्नातक की पढ‍़ाई के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज जैसे भारत के श्रेष्ट कॉलेज ने चुना है।
 
दरअसल रितिक श्रीवास्तव काफी दिनों से टाटा इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए प्रयास कर रहे थे। और इसके लिए उन्होंने दिल्ली के क्नॉट प्लेस स्थित स्मार्ग इंस्टीट्यूट को चुना। और वहीं से इसकी तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच लॉकडाउन हो जाने की वजह से रितिक को अपने घर मोतिहारी आना पड़ा। फिर भी जुनून वहीं था, प्रवेश परीक्षा पास करने की ठान ली थी।
 
इसी बीच स्मार्ग इंस्टिट्यून ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया। जिसका लाभ छात्रों ने उठाया और स्मार्ग इंस्टीट्यूट के काफी छात्र देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कॉलेजों में चुने गए। जिसमें रितिक भी शामिल हैं। रितिक को टाटा इंस्टीट्यूट में सोशल वर्क स्ट्रीम में चुना गया है, जिसमें भारत के 30 छात्र शामिल हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS