ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लॉक डाउन में हजारीमल हाईस्कूल आपदा राहत केंद्र में रह रहे नीरज वीडियो कॉल के जरिए ही शामिल हुए अपने दादी के दाह संस्कार में
By Deshwani | Publish Date: 19/4/2020 6:08:11 PM
लॉक डाउन में हजारीमल हाईस्कूल आपदा राहत केंद्र में रह रहे नीरज वीडियो कॉल के जरिए ही शामिल हुए अपने दादी के दाह संस्कार में

रक्सौल अनिल कुमार। लॉक डाउन में हजारीमल हाई स्कूल के आपदा राहत केन्द्र में रह रहे मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज के निरज कुमार अपने दादी के दाह संस्कार में नहीं शामिल हो सके।  साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी राजेश राय के पुत्र निरज कुमार ने बताया कि उनकी दादी सुनीली देवी का देहांत हो गया है। लेकिन कैंप में फंसे होने के कारण मैं नहीं जा पा रहा हूं। 

 
 
वीडियो कॉल पर ही निरज अपनी दादी के दाह संस्कार में शामिल हुये। अंतिम संस्कार के सारी प्रक्रिया उन्होंने वीडियो कॉल पर ही देखी। मायूस युवक  निरज कुमार  खुद को कोसते रहे आंसू पोछते हुए उसने बताया कि दादी का उससे काफी प्रेम था, उसे नहीं पता था कि इस महामारी के चलते वह अपनी दादी से अंतिम बार भी नहीं मिल पायेगा। कैंप के इंचार्ज मृत्युजंय मृणाल ने बताया कि हमलोग कोशिश कर रहे है, इसको साहेबगंज इसके घर भेजा जा सके, लेकिन अभी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS