ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बीडीओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
By Deshwani | Publish Date: 30/4/2019 4:41:19 PM
बीडीओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 मोतिहारी

चिरैया। अर्चना रंजन। नियमित स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 मई 2019 को होने वाले शिवहर लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भगीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को चिरैया बीडीओ सीमा गुप्ता व सीओ सचिंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
 
रैली से पूर्व प्रखंडाधिन सभी 176 मतदान केंद्रों के बीएलओ, 16 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित प्रखंडाधिन सभी विभागों के कर्मचारी प्रखंड कार्यालय स्थित महादेव साह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी में एकत्रित हुए। फिर वहां से मतदाता जागरूकता रैली  रघुनाथपुर, बाराजयराम, कमरचोली, जयपाल टोला, मंगुराहां एवं मदिलवा आदि सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची।
 
 इस दौरान बीडीओ सीमा गुप्ता ने मतदाताओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का बोध कराते हुए सब काम छोड़कर 12 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंचने तथा लोकसभा चुनाव को महापर्व की तरह मनाने एवं मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने के साथ स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए भयमुक्त माहौल में बढ़चढ़कर वोट डालने की अपील की। 
 
वहीं सीओ सचिंद्र कुमार ने मतदाताओं से चुनाव में सहभागी बनने तथा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
 
 मोटरसाइकिल रैली में बीडीओ एवं सीओ के आलावे बीएलओ विकास कुमार पांडेय, मुकेश कुमार मिश्र, रामवृक्ष राम, सुनील कुमार द्विवेदी, विजय कुमार, अबुल कासिम, विनेश प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, राजन कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, आनंद प्रकाश, हाफिज अंसारी आदि सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी विभागों के कर्मचारी शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS