ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति ने निकाली पॉलीथीन बहिष्कार को जागरुकता रैली, बांटे जूट के बैग
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2018 9:03:22 PM
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति ने निकाली पॉलीथीन बहिष्कार को जागरुकता रैली, बांटे जूट के बैग

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते दरभंगा डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक व अन्य। फोटो- देशवाणी।

दरभंगा। देवेन्द्र कुमार ठाकुर।
 

 रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के तत्वाधान में शनिवार को पॉलीथीन बैग के बहिष्कार के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। रैली लहेरिया सराय आनंद मार्ग हाई स्कूल से कमर्शियल चौक, बाकरगंज, हजमा चौराहा, के एम टैंक होते हुए वापस आनंद मार्ग हाई स्कूल तक गई। रैली का शुभारंभ दरभंगा के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक व नगर आयुक्त नागेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

 
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति की सराहनीय पहल- डीएम
 
इस मौके पर डीएम श्री सिंह ने बताया की रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति की यह पहल काफी सराहनीय है। इससे लोगों में जागरुकता आएगी। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति लगातार समाज हित में कार्य कर रहा है। डीएम श्री सिंह ने कहा कि प्लास्टिक बैग्स का पर्यावरण पर सबसे अधिक दुष्प्रभाव होता है। प्लास्टिक बैग्स जल्दी नहीं गलते है। इससे नाले भी जाम होते हैं। मवेशी भी इसे खाकर मर जाते हैं।
 
 
इस मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त नागेंद्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब आफ विद्यापति ने पहले यह पहल की है। लोगों में के बीच जागरुकता लाने का प्रयास किया है। सभी संस्थानों को समाज हित में इस तरह की जागरुकता वाले कार्यक्रम करना चाहिए।
 
 
रोटरी क्लब ऑफ विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत से कारण जिम्मेदार हैं। जिसमें प्लास्टिक एक मुख्य कारण है। वही प्रकाश कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब और विद्यापति के द्वारा 1000 जूट के बैग शहर में रैली के दौरान आम जनता को बांटा गया। इस मौके पर रोटेरियन डॉ एसके राय, विकास झा, डॉ राकेश कुमार सिंह, आशीष सिंह, संजय सिंह, डॉ रोशन ठाकुर, डॉ अरविंद झा व आनंद मार्ग स्कूल के शिक्षकगण राजेश कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद मिश्र, अनिल कर्ण व आजाद मिश्र सहित स्कूल के बच्चे रैली में शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS