ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
छपरा में यूपी पुलिस ने 60 लाख रुपये के अवैध बालू को नदी में बहाया, कारोबारियों में हड़कंप
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2018 7:53:45 PM
छपरा में यूपी पुलिस ने 60 लाख रुपये के अवैध बालू को नदी में बहाया, कारोबारियों में हड़कंप

छपरा। गणपत आर्यन। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

सिताब दियरा के गरीबा टोला में बिहार तथा उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर दूसरे दिन एक लाख घन फीट लाल बाबू को सरयू नदी में विलीन किया। जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सरयू नदी के किनारे तथा सरकारी जमीन तथा बांध पर अवैध तरीके से इक्कठा किया गया लाल बाबू को दूसरे दिन भी अभियान चलाकर नदी में विलीन किया गया है।
 
प्रसाशन के इस कार्रवाई से अबैध बाबू के कारोबारियो के बीच हड़कम्प मचा है। इस अभियान में मांझी, रिविलगंज उतर प्रदेश के बैरिया थानाघ्यक्ष के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे। लाल बालू की रोक के बावजूद भी कारोबारियों के द्वारा भारी मात्रा में नदी किनारे इक्क्ठा किया गया था। दिन में पुलिसिया कार्यवाई के बाद रात में दर्जनों नावों से बालू लेकर कारोबारी अब दूसरे जगह इक्क्ठा कर रहे है। सैकड़ो टैक्टर से रात में बालू नदी किनारे से गांव में अब बालू इक्क्ठा होने लगा है। रात्रि में बालू ढोने के क्रम में टैक्टर से दर्जनों ट्राली फंसे हुए है। इस अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर तथा एक चालक को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से नदी किनारे रखे बालू को ढोने के दौरान एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया। इस मामले रिविलगंज थाने में ट्रैक्टर मालिक तथा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS