बिहार
पुलिस ने छापेमारी कर 775 बोतल नेपाली रिलैक्स शराब किया बरामद
By Deshwani | Publish Date: 20/2/2023 12:24:24 AM
मोतिहारी। माधुरी रंजन। पताही प्रखंड के पचपकड़ी ओपी पुलिस ने शराब वं शराब धंधेबाजों के विरुद्ध करवाई शुरु कर दी है।
इसी क्रम में ओपी पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना पर पचपकड़ी बाजार पर छापेमारी किया। पुलिस ने उक्त जगह से 775 बोतल नेपाली रिलैक्स शराब,दो बोतल अंग्रेजी ऑफिसर चॉइस वं दो बोतल 8 पी एम फ्रूटी शराब को बरामद किया है।
इस दौरान पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। गिरफ्तार धंधेबाज पचपकड़ी गांव निवासी संजय चौधरी है। इस संबंध में पचपकरी ओपी थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर धंधेबाज शराब को बेचने को लेकर शराब इकट्ठा करने में जुटे हुए थे।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की पचपकरी बाजार स्थित अंबेडकर चौक के पास दुकान में शराब की तस्करी धराले से चल रही है। पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और शराब को बरामद कर लिया। साथ ही मौके से धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज से पुलिस गहन से पूछताछ कर रही है। बताया कि पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया गया है।