ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया: 14 फरवरी को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 9/2/2023 10:19:10 PM
बेतिया: 14 फरवरी को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन

◆शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लि0 द्वारा 35 सेल्स असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन

 
 
 
बेतिया हृदयानन्द सिंह यादव। श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में 14 फरवरी को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।
 
 
 
 
 
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। विगत 31 जनवरी एवं 07 फरवरी को महिला-पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसी कड़ी में 14 फरवरी 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 
 
 
 
 
 
उन्होंने बताया कि शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी द्वारा पूर्वी चम्पारण एवं पश्चिमी चम्पारण जिले में सेल्स असिस्टेंट पद पर कार्य करने के इच्छुक 35 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS