बिहार
मोतिहारी की पिपरा पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद बिक्री करते शातिर बदमाश के साथ उसके शागिर्द को पकड़ा
By Deshwani | Publish Date: 29/12/2022 10:40:36 PM
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण की पीपरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के अमवा बाजार समीप से गुरुवार के दिन चोरी की एक हिरो ग्लैमर बाइक के साथ में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील कूमार ने बताया कि चोरी की बाइक की खरीद बिक्री के क्रम में दोनों बदमाशों को दबोचा गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों में टिकुलिया निवासी राजू सहनी शातिर अपराधी है। उसके विरूद्ध कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दूसरा राजू सहनी का शागिर्द सूरज है।
बदमाशों को गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते गिरफ्तार की है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों में थाना क्षेत्र के टिकुलिया निवासी शातिर अपराधी राजू सहनी एवं उसके शागिर्द टेढ़ी घाट अमवा निवासी सूरज कुमार शामिल है। इस संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया दोनों को चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करने के क्रम में अमवा बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शातिर अपराधी राजू सहनी के विरुद्ध में जिले के पीपरा ,केसरिया व कल्याणपुर थाना में लूट ,अपहरण ,आर्म्स एक्ट डकैती व चोरी से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह हाल में ही न्यायालय से जमानत पर जेल से बाहर निकला था। जिसके बाद से वह अपने शागिर्द सूरज की मदद से वाइक चोरी व चोरी की गाड़ी के खरीद फरोख्त के कार्य में संलिप्त था। जिसे गुरुवार के दिन गुप्त सूचना पर चोरी की गलैमर वाइक के साथ में पकड़ा गया है।
पुलिस दोनों अपराधियों से आवश्यक पूछताछ में जुटी है। पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है। पुलिस को आशा है कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के विभिन्य गाँवों में हुई वाइक चोरी की घटना का तार इनसे जुड़ा हो। हालांकि इसका अधिकारी खुलासा अभी नहीं हो पाया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार,एएसआई संजय कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।