बिहार
रक्सौल: विधुत चोरी एवं बकाया के ख़िलाफ विधुत विभाग हुआ सख्त, एसटीएफ के टीम ने जगह-जगह किया छापेमारी
By Deshwani | Publish Date: 19/12/2022 10:51:00 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। विधुत चोरी एवं बिल बकाया के खिलाफ विधुत विभाग सख्त हो गया है। विधुत विभाग के एसटीएफ टीम कोहबरवा , जैतापुर , सिसवनिया , पलनवा, बजरंग चौक सहित कई गांव में एक साथ छापेमारी किया।
टीम ने जैतापुर पंचायत के सिसवनिया गांव में एक आटा चक्की मिल में विधुत चोरी करते हुए पकड़ा। मिल मालिक सर्विस वायर से टेपिंग करके मिल को बायपास कर विधुत चोरी कर रहा था। टीम में शामिल रक्सौल अवर प्रमंडल के सहायक विधुत अभियंता सुनील रंजन ने मिल मालिक हारून मिंया पर 4 लाख 13 हजार 518 रु का जुर्माना के साथ पलनवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दो दर्जन से ज्यादा बड़े बकायदारों का लाइन काटा गया।
कार्यपालक विधुत अभियन्ता ने बताया की विधुत चोरी एवं राजस्व वसूली के लिए गांव गांव में साप्ताहिक रेड किया जाएगा। वैसे गांव को चिन्हित किया जएगा जहाँ से बिधुत का बिल जमा नही होता है। वह लाइट काटा जाएगा। चोरी में पकड़े गए तो भारी जुर्माना वसूला जाएगा। विधुत एसटीएफ टीम का नृत्तित्व रक्सौल कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने किया। टीम में सहायक विधुत अभियन्ता सुनील रंजन , रक्सौल ग्रामीण के कनीय अभियंता मनीष कुमार के साथ मनावबल एवं सुपरवाइजर शामिल थे।