ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
रक्सौल में मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना अंतर्गत कई सड़कों का हुआ उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2022 11:27:30 PM
रक्सौल में मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना अंतर्गत कई सड़कों का हुआ उद्घाटन

रक्सौल अनिल कुमार।  बेतिया सांसद व बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सजंय जायसवाल और रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम विकास योजना अंतर्गत कई सड़कों का उद्घाटन किया। वेलवा आनंदिगज में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ सजंय जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। 

 
 
 
 
 
हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्रमंद हैं। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। यहां के लोगों को अब कीचड़ तथा उबड खाबड सड़क से छुटकारा मिल जायेगा एवं आवागमन में आसानी होगी। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा कहा उक्त सड़को के निर्माण की मांग वर्षो से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ। 
 
 
 
 
 
सड़क का पीसीसी निर्माण से ग्रमीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बरुन सिंह, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अजय पटेल, जिला महामंत्री अशोक पाण्डेय, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई० जितेंद्र कुमार,जिला प्रवक्ता व सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजपा नेता राज कुमार गुप्ता मण्डल अध्यक्ष विपिन मिश्रा, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, आदापुर मण्डल अध्यक्ष सुभाष सिंह, भवानीपुर मण्डल अध्यक्ष संजीव सागर, धीरेंद्र निराला, विधायक प्रतिनिधि लालबाबू सिंह,हरेराम साह, भोला साह, रामविनय सिंह, समेत कई गण मान्य और सैकड़ों सम्मानित ग्रामीण मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS