बिहार
मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर में बर्थडे पार्टी के आरकेस्ट्रा में हर्ष फायरिंग मामले में पूर्व मुखिया पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज
By Deshwani | Publish Date: 17/11/2022 7:33:53 PM
मोतिहारी। कुंडवा चैनपुर में बर्थ डे पार्टी के आरकेस्ट्रा में एक युवक का हर्ष फायरिंग करते वायरल विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद कुंडवा चैनपुर पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को बालाओं के साथ ठुमके लगाते एंव हर्ष फायरिंग करते विडियो में देखा जा रहा है।
हालांकि देशवाणी इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है। मामले में थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराने की गयी है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र की हिरापुर गांव निवासी तेलहारा कला पंचायत के पुर्व मुखिया जितेंद्र शर्मा उर्फ ललन शर्मा के पोता के बर्थ डे पार्टी के अवसर पर उनके पुत्र कुमार लव ने आरकेस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग की थी। जो कानूनन अपराध है। उनके या परिजन के नाम से भी किसी शस्त्र का लाइसेंस नहीं है। 7 नवमंबर की बर्थडे पार्टी के दूसरे दिन 8 नवमंबर की रात उनके हिरापुर आवास पर ऑकेस्ट्रा आयोजित किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया मामले में पुर्व मुखिया ललन शर्मा के पुत्र कुमार लव पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कारवाई में जुट गयी है।