ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2022 11:20:35 PM
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। करवा चौथ दीपावली के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष सह समाजसेवी कैलाशचंद्र काबरा, राजकुमार अग्रवाल और सम्मेलन के अध्यक्षा बीमा गोयल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर सम्मेलन के सदस्यों द्वारा कपड़ा,फास्ट फूट,बैग,रेडीमेड कपड़ा,चूड़ी बिंदी,गणेश लक्ष्मी बस्तर,अंचार आदी का स्टाल लगाया गया। 

 
 
 
 
 
सम्मेलन के सदस्यों ने स्टाल से खरिददारी भी किया। कार्यक्रम में शारदा कला केन्द्र के प्रशिक्षित मन्नत अग्रवाल जीया सरावगी ने डांडिया नृत्य, अग्रिमा राज और स्वीटी कुमारी नृत्य कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस संबंध में माड़वाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्षा बीमा गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि इस दीपावली मिलन समारोह में सभी एक जगह एकत्रित होकर मनोरंजन करें और अपने उपयोग का सभी समान एक ही जगह खरिदा सके।
 
 
 
 
इस कार्यक्रम से आनेवाले पैसा को स्कुल और गरिबों आदि सहयोग जैसे जन कल्याणकारी कार्य में लगाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाशचंद्र काबरा को  पर्यावरण का संरक्षण का संदेश देते हुए आयोजक द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्षा वीणा गोयल सचिव सोनू काबरा कोषाध्यक्ष संगीता धनोतिया अनुजा अग्रवाल सारिका अग्रवाल नीलम अग्रवाल रचना रुंगटा संगीता रुंगटा रेनू रुंगटा अग्रवाल सुमन अग्रवाल शशि अग्रवाल बबीता रुंगटा अनुराधा शर्मा ज्योति शर्मा खुशबू भर्तियां मीना भर्तियां सरिता शर्मा मधु अग्रवाल  सुनीता शाह उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS