ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क दाँत जाँच शिविर का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 29/8/2022 9:30:49 PM
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने स्कूली छात्र एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क दाँत जाँच शिविर का किया आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई ने अपनी संकल्पित सेवा कार्य के तहत भविष्य के कर्णधार स्कूली बच्चों के समुचित विकास तथा उत्तम स्वास्थ लाभ मिले,इसके तहत समय समय पर स्थानीय शहरी एवं ग्रामीण स्कूलों में सुलभ स्वास्थ सेवा मुहैया कराने का सार्थक पहल करने की संकल्प को अमली जामा पहनाते हुए दिनांक 29/08/22 को स्थानीय एस ए भी स्कूल रक्सौल के क्लास नवीं एवं दसवीं के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं का "निःशुल्क दाँत जाँच" ओरल केयर मल्टिस्पेसिलिटी डेंटल हॉस्पिटल एंड इंप्लांट सेंटर रक्सौल के विशेषज्ञ डॉक्टरों सह लायंस क्लब सदस्य लायन डॉ.प्रदीप कुमार एवं लायन डॉ.भावना चौहान द्वारा किया गया। 

 
 
 
 
जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि फास्ट फूड एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के खान-पान की वजह से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चें प्रभावित हुए हैं, जिनकी शिक्षा-दीक्षा एवं स्वास्थ पर काफी कुप्रभाव पड़ा है। जिसके कारण बच्चों एवं अभिभावकों की परेशानियां भी बढ़ गई है। इन्हीं सब कारणों से लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने भविष्य के कर्णधार बच्चों की समुचित स्वास्थ सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से समय समय पर स्वास्थ जांच कर सही दिशा निर्देश देने का आगाज किया है। 
 
 
 
 
उपरोक्त कार्यक्रम की सफलतम क्रियान्वयन में अध्यक्ष चौरसिया के साथ सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,सह कोषाध्यक्ष लायन रमेश कुमार,उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता,मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायन सुशीला धनोठिया, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन प्रियंका सोनी, फंड राइजिंग चेयरपर्सन लायन पंकज वर्णवाल, स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन सीमा वर्णवाल, के साथ साथ "एस ए भी" स्कूल के डायरेक्टर सह शिक्षक अशोक कुमार, अरविंद कुमार, पशुपति कुमार की दांत जांच शिविर के सफल आयोजन मे अहम भागीदारी रही।
 
 
 
 
 
सचिव कुशवाहा ने कहा कि स्कूली बच्चों के प्रारंभिक दाँत जांँच से पता चला कि काफी छात्र एवं छात्राओं में दाँत की समस्या है। जिसके समुचित इलाज हेतु *ओरल केयर मल्टिस्पेसिलिटी डेंटल हॉस्पिटल एंड इंप्लांट सेंटर* के डायरेक्टर सह लायंस क्लब सदस्य डॉ.प्रदीप कुमार एवं डॉ.भावना चौहान ने आश्वस्त किया कि "दन्त रोग" से पीड़ित बच्चों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुलभ जांच के साथ आवश्यकतानुसार समुचित इलाज भी किया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS