बिहार
मोतिहारी के रघुथानपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार युवक, हुई मौत
By Deshwani | Publish Date: 11/8/2022 8:26:27 PM
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर हुआ जब्त। फाटो- देशवाणी।
मोतिहारी। आशा कुमार की रिपोर्ट। पूर्वी चम्पारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। घटना आज दिन के करीब 11 बजे के करीब घटी है जब रघुनाथपुर लक्ष्मीपुर कूट फैक्ट्री के पास बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया।
मृतक युवक की पहचान पहाड़पुर थाना के अमवा निजामत गांव निवासी उमेश साह के पुत्र 22 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गयी है।
दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर को छोड़कर उसका चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने बताया है कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।