बिहार
पश्चिम चंपारण: माकपा दलित नेता सारंगधर पासवान नहीं रहे
By Deshwani | Publish Date: 11/7/2022 10:27:50 PM
बेतिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पूर्व बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य का. सारंगधर पासवान के निधन पर आज पार्टी की छारद्वाली शाखा कमिटी , पश्चिम चंपारण द्वारा शोक सभा आयोजित की गई । जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव ने का. सारंगधर जी के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा की उनकी छती को पूरा नहीं किया जा सकता।
सारंगधर पासवान सीपीएम की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य ही नहीं बल्कि अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय कमेटी के सचिव , बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष थे सारंगधर जी दलित शोषण मुक्ति मंच के बिहार राज्य कमेटी के भी अध्यक्ष थे । कॉमरेड सारंगधर जी पिछले बरसों से लंबी बीमारी के चलते अपने घर भागलपुर जिले के शाहकुंड में चले गए थे । जहां 9 अगस्त की रात्रि 10 बजे वह हमसे विदा हो गए।
शोक सभा में पार्टी के प्रभारी जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , सीटू नेता शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , किसान नेता म. वहीद , सहीम , नौजवान नेता म. हनीफ , सुशील श्रीवास्तव , दोवा हकीम , खुरशेद , सद्दाम आदि ने भाग लिया।