ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: कस्टम की टीम ने 527 किलोग्राम विदेशी गांजा को एक नेपाली नंबर की टैंकर से किया जब्त
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2022 11:02:15 PM
रक्सौल: कस्टम की टीम ने 527 किलोग्राम विदेशी गांजा को एक नेपाली नंबर की टैंकर से किया जब्त

रक्सौल। अनिल कुमार। इंडो-नेपाल बॉर्डर के रक्सौल  से कस्टम टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये कामयाबी पटना एवम् रक्सौल कस्टम टीम के संयुक्त प्रयास से मिली है। कस्टम टीम ने नारकोटिक्स  तस्करी के एक नायाब तरीके को भंडाफोड़ करते हुए तकरीबन 1.32 करोड़ रुपए मूल्य के 527 किलोग्राम विदेशी गांजा को एक नेपाली नंबर की टैंकर से जब्त किया है और इसके साथ चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 






मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाकर इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बीती रात पटना कस्टम को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों का गैंग नेपाल से गांजा की एक बड़ी खेप भारत के नार्थ-ईस्ट के भेजने की तैयारी में है। इसी सूचना के आधार पर पटना कस्टम की टीम रक्सौल में अलग-अलग क्षेत्रों में अपना जाल फैला दिया। कस्टम की टीम मैत्री पुल पर गहन जांच शुरू कर दी। तभी नेपाल की तरफ से नेपाली नंबर का एक टैंकर ना 7 ख 3007 पहुंचा, जिसे रोककर तलाशी ली गई, इस दौरान उसके गुप्त तहखाने से 527 किलो विदेशी गांजा बरामद हो गया। 





जांच में पटना व रक्सौल कस्टम की टीम की आंखे खुली की खुली रह गई। टैंकर के फर्स और बॉडी में गुप्त तहखाने बनाए गए थे। एक-एक कर गांजा के कई बंडल बरामद होते गए। वजन के दौरान ये लगभग 527 किलोग्राम था। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 32 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान चालक प्रेम लामा व उपचालक विजय लामा के रूप में हुई, जिससे पूछताछ जारी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS