ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
अन्नदाता, मतदाता व करदाता से सदा उपर है रक्तदाता : डॉ. कुमार राकेश रंजन
By Deshwani | Publish Date: 12/4/2022 12:39:17 AM
अन्नदाता, मतदाता व करदाता से सदा उपर है रक्तदाता : डॉ. कुमार राकेश रंजन

मोतिहारी। राष्ट्रीय सेवा योजना, एलएनडी कॉलेज के सौजन्य से सोमवार को स्वास्थ्य जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस काॅलेज में स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर चित्रांकित किए गए।

 

कॉलेज प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने पोस्टर मेकर विद्यार्थियों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि केवल पेन-पेपर पोस्टर से हमलोग स्वस्थ व निरोग नहीं हो हो सकते हैं बल्कि इन पोस्टरों के संदेशों को मन-मस्तिष्क में रखते हुए वास्तविक धरातल पर उतारना होगा तभी हम, हमारा परिवार, हमारा जिला, हमारा प्रांत और हमारा देश स्वस्थ हो सकता है।

इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.सुबोध कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को सदियों पुरानी धारणा "पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया" का प्रसंग बताते हुए स्वस्थ रहने के टिप्स बताए।


कॉलेज में एनएसएस को निरंतर गतिशील रखनेवाले कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार ने अपनी नेतृत्व क्षमता से एनएसएस इकाई को एक नई ऊँचाई तक ले जाने का सफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें पॉवर प्वाइंट द्वारा आवर प्लानेट आवर हेल्थ पर सारगर्भित प्रस्तुतीकरण दिया। विश्व में विभिन्न व्याधियों के आंकड़ों को समझाया गया।
 
 
वायु प्रदूषण से प्रति मिनट 13 लोगों की मौत हो रही है। 3.6 बिलियन लोगों के पास स्वच्छ शौचालय का अभाव है। बिलियन लोगों को स्वच्छ पेयजल से महरूम है। प्रति वर्ष 829000 लोग प्रदूषित पेयजल से डायरिया का शिकार हो जाते हैं। बढ़ते ट्रैफिक, पावर प्लांट व औद्योगिक प्रतिष्ठानों से वायु में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड प्रदूषक की मात्रा बढ़ रही है।
 

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का मूल्यांकन दो सदस्यीय निर्णायक मंडली द्वारा किया गया। निर्णायक मंडली में हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ.राधेश्याम तथा उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ.जौवाद हुसैन शामिल थे। पोस्टर मेकर विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर का प्रस्तुतिकरण भी दिया। निर्णायक मंडली के सदस्यों ने पोस्टर मेकर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों के सूक्ष्म अवलोकनोपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं की घोषणा की।
 
 
पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान, सूरज कुमार व काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा शिवसुजन कुमार व ऐश्वर्य प्रियदर्शिनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। पाँचों विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पोस्टरों से स्वस्थ एवं रोगमुक्त भारत की झलक मिल रही थी। रोगमुक्त विश्व की परिकल्पना को साकार करते पोस्टर कई संदर्भों को प्रदर्शित करने का संकेत दे रहा था। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन शैली, धूम्रपान निषेध, योग का साथ, स्वच्छता, प्रदूषण रहित ऊर्जा के प्रयोग हेतु प्रेरणादायी दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।
 
 
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य द्वारा 29 मार्च को समीपस्थ रेडक्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान करनेवाले दस रक्तदाताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुश्री सुरभि, सुश्री प्रतिमा, मनोज कुमार, प्रभात कुमार, विवेक कुमार, कृष्ण कुमार, विभाकर रंजन, अंकुर प्रकाश, सन्नी कुमार झा तथा आदित्य ने स्वैच्छिक रक्तदान जैसे महादान कर उन लोगों को रक्त देने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया था जो स्वस्थ होने के बावजूद रक्तदान से हिचकिचाते हैं।
 

मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उदबोद्धित किया कि एक रक्तदाता का महत्व अन्नदाता, मतदाता व करदाता से सदा उपर है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सामाजिक बुराइयों से लड़ने और देश की रक्षा करने के लिए ही अवतार लिया है ताकि इसे एक सूत्र में बांधकर अखंड बनाया जा सके।
 

स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के इस अनुपम अवसर पर डाॅ.पिनाकी लाहा व प्रो.राकेश रंजन कुमार, एनएसएस स्वयंसेवकों में स्वर्णा, अवनी, संध्या, राकेश कु.शर्मा, विक्रम, शाईस्ता प्रवीण, अवनीश, आशुतोष, नेहा, आदर्श, उत्कर्ष रंजन झा, सुमन, कमलेश, हर्ष आनंद, रूपेश, प्रभात, अमन शर्मा, सौरभ शिखर, नवीन कु.झा, राजु, प्रिंस, लवली सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन ऐश्वर्य प्रियदर्शिनी ने की।

पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी

प्रथम स्थान- पूजा कुमारी बीएड द्वितीय वर्ष
द्वितीय स्थान- संयुक्त रूप से सूरज कुमार (बीएड प्रथम वर्ष) एवं काजल कुमारी (भूगोल प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष)
तृतीय स्थान- संयुक्त रूप से शिवसुजन कुमार (भौतिकी प्रतिष्ठा द्वितीय वर्ष) एवं ऐश्वर्य प्रियदर्शिनी 
(बीएड प्रथम वर्ष)
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS