ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: रेलवे में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सेमिनार का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 10/2/2022 10:46:28 PM
रक्सौल: रेलवे में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सेमिनार का आयोजन

रक्सौल। अनिल कुमार। स्टेशन चाईल्ड लाइन हेल्प डेक्स के कक्ष में गुरुवार को रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था के द्वारा रेलवे स्टेशन में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक के निर्देशानुसार सहायक सुरक्षा आयुक्त  रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल एम.के. राय की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इंस्पेक्टर एम.पी. दुबे, रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी, जवान, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य चल टिकट निरीक्षक एस. के. मिश्रा व स्टेशन पर मौजूद कुली, वेंडर तथा रेलवे चाइल्ड लाइन के कर्मियों की उपस्थिति में मुख्य वक्ता  अफसर अहमद खान के द्वारा बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे के द्वारा बनाए गये एसओपी, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कानून में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी गई। 






सेमिनार में आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे में कार्य करने वाले अन्य लोगों की इसमें क्या क्या भूमिका है, किनके क्या क्या कर्तव्य हैं इन सभी के बारे में विस्तृत रूप से इस सेमिनार में बताया गया। विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री मयंक के विशेष प्रयास से पूर्व मध्य रेल के सभी बड़े स्टेशन पर इस तरह के सेमिनार का आयोजन किया जाना हैं, जिससे कि आरपीएफ की बाल संरक्षण की कार्य कुशलता को और बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में आज रक्सौल रेलवे स्टेशन पर इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS