ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रामगढ़वा व्यवसायी हत्याकांड: पप्पू यादव ने किया ऐलान, अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो अन्यथा 24 जनवरी को बिहार में होगी महाधरना-प्रदर्शन व बंदी
By Deshwani | Publish Date: 18/1/2022 9:33:14 PM
रामगढ़वा व्यवसायी हत्याकांड: पप्पू यादव ने किया ऐलान, अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो अन्यथा 24 जनवरी को बिहार में होगी महाधरना-प्रदर्शन व बंदी

• मृतक परिवार को मिले 20 लाख रूपये का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी : राष्ट्रीय अध्यक्ष



रक्सौल। अनिल कुमार। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़वा दही बाजार के दाल व्यवसायी शम्भू प्रसाद रौनियार के छोटे पुत्र अजीत कुमार की हत्या के बाद मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव रामगढ़वा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया। 





इस अवसर पर इन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का वादा किया।इनको देखने और सुनने के लिए मृतक के आवास दही बाजार में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई ।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक आपके वोट से राजनीतिक दल मलाई काटते रहे हैं। लेकिन व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर किसी ने नहीं सोचा। इस भ्रष्ट सरकार से बिहार से अपराध रुकने वाला नहीं है।इन्होंने बिहार के हर व्यवसायी को आत्मरक्षा के लिए सरकार से लाइसेंसी बंदूक देने की मांग की। 





यह भी कहा कि इस सरकार में जिनको बंदूक की आवश्यकता है उनको नहीं दिया जाता है।क्योंकि बिना रिश्वत के यहां कुछ नहीं होता। इन्होंने स्थानीय सांसद संजय जयसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का काम सिर्फ व्यवसायियों का वोट लेना है। वोट लेने के बाद इनका व्यवसायियों से कुछ भी लेना देना नहीं है। पप्पू यादव ने बुजुर्ग ब्यवसायियों को कहा कि जब तक इनके शरीर में प्राण है वे उनके बच्चों पर आंच नहीं आने देंगे।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अजीत हत्याकांड में हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तारी करें,अन्यथा हमारी लड़ाई 24 जनवरी से पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन के साथ शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए राजभवन में राज्यपाल से मिलकर बिहार की दशा बताया जाएगा। अगर सरकार नहीं सुधरी तो बिहार में बंदी का भी ऐलान किया जाएगा। सरकार से मांग होगा कि मृतक के परिवार को 20 लाख रूपया का मुआवजा के साथ उनकी पत्नी को एक सरकारी नौकरी मिले। इस मुद्दे पर इसकी लड़ाई हम लड़ेगें।
  




इस मौके पर रामगढ़वा बाजार के चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभु गुप्ता,सुरेश प्रसाद, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद, सरपंच मुन्ना कुमार, शम्भू प्रसाद,चन्द्रिका प्रसाद,बालकिशोर प्रसाद,अरूण गुप्ता, प्रेम यादव, कुणाल गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,अजय कुमार,भुषण कुमार, विनोद यादव, नारायण गुप्ता,अरूण गुप्ता,मुसा मियां, मुकेश यादव,मिथलेश पासवान, गुड्डू कुमार, रिषु तिवारी, योगी ठाकुर, मिलन प्रसाद, मोहित कुमार, इत्यादि ग्रामीणों लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS