ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नरकटियागंज के बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
By Deshwani | Publish Date: 26/10/2021 9:22:58 PM
नरकटियागंज के बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अनुपस्थित रहे 20 बीएलओ से कारण पृच्छा जारी।



नरकटियागंज। प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित चार्ज सेंटर में मंगलवार को सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज सतीश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड नरकटियागंज अंतर्गत 03 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 01 से 120 तक के बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 




उन्हें प्रपत्र 6, 7, 8 उपलब्ध कराया गया, गरुड़ ऐप की विस्तृत जानकारी भी दी गई । सभी बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सह सुपर बीएलओ इफ्तेखार अहमद, शत्रुघ्न यादव, अशोक बैठा, अजीत सिंह, गुरुचरण पंडित, रफी अहमद, कविरंजन कुमार, अजय कुशवाहा, बृजनंदन राम, सुनील कुमार चौबे, विकास कुमार, राजेश्वर राउत व मतदान केंद्र संख्या 01 से 120 के बीएलओ उपस्थित रहे। 




प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता, बीरेंद्र कुमार सिंह, कुमार वतन, रवीन्द्र कुमार रजक, रमेश कुशवाहा, नईम अख्तर, रंजीत कुमार ने सभी बीएलओ को आवश्यक प्रपत्र का वितरण करते हुए विभिन्न बिन्दुओ की जानकारी दी गई। बैठक में अनुमंडल कार्यालय नरकटियागंज के निर्वाचन शाखाकर्मी गोविंद शर्मा ने बताया कि अब तक सिर्फ तीन बीएलओ द्वारा गरूड़ एप्प पर कार्य नही किया गया है। उनके विरुद्ध कारण पृच्छा की गई है। सभी बीएलओ को फ़ोटो, एएमएफ और मतदान स्थल का अक्षांश, देशांतर अद्यतन करने का निदेश दिया गया। मतदान केंद्र संख्या 01, 07, 17, 35, 36, 37, 38, 39, 41, 44, 45, 58, 68, 69, 70, 88, 94, 103, 111, 118 अनुपस्थित बीएलओ से कारण पृच्छा की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS