ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में कोरोना से जंग जीते 6 मरीजों को हॉस्पिटल से दी गई बिदाई
By Deshwani | Publish Date: 22/5/2021 10:11:56 PM
रक्सौल में कोरोना से जंग जीते 6 मरीजों को हॉस्पिटल से दी गई बिदाई

रक्सौल अनिल कुमार। कोरोना विकट काल में धीरे-धीरे अब अस्पतालों व कोरंटिन सेंटर से सुखद खबर सामने आ रही है। लोग कोरोना से जंग जीत कर बाहर आ रहे है। 

 
 
 
 
इसी कड़ी में शनिवार को शहर के कोविड केयर सेंटर बने निजी हॉस्पिटल एसआरपी से आधे दर्जन कोविड मरीज कोरोना से जंग लड़के स्वस्थ होकर अपने घर गये। इस दौरान सभी मरीजों ने हॉस्पिटल को धन्यवाद देने के साथ स्थानीय प्रशासन को दिल से शुक्रिया कहा और नई जीवन के लिए साधुवाद किया। 
 
 
 
 
वहीं अस्पताल प्रशासन ने सभी ठीक हुए मरीजो के नई जिंदगी की बधाई दी व घर में सुरक्षित रहने के साथ मास्क का प्रयोग करने व तय समय के अनुसार वैक्सीन लेने को कहा। एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 2 सौ मरीजों में से 150 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं, बाकी मरीजों का ईलाज जारी है। हालाँकि कुछ दुःखद खबर भी रही। फिल्हाल शनिवार को  वेंटिलेटर से वापस लौटे 2 मरीजों में रामनगर के अलावा चकिया, आदापुर,  खिडलीचिया व रक्सौल के कुल 6 मरीज शामिल है। मौके पर निदेशक डॉ. सुजीत कुमार के साथ क्रिटीकल केयर इंचार्ज डॉ. कर्नल पी. सी. मांझी, डॉ. एस. के. मिश्रा, पवन कुशवाहा व प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS