ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, मुख्‍यमंत्री नीतीश ने दिया सिंबल
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2020 9:12:33 PM
बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, मुख्‍यमंत्री नीतीश ने दिया सिंबल

पटना। जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार को कर दी। इन लोगों को सिंबल दे दिया गया है। नवादा से राजद ने रेप मामले के आरोपित राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया है। यानी राजद की विभा देवी को जदयू के कौशल यादव टक्कर देंगे। ये सभी उम्मीदवार सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने इन्हें सिंबल देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जाने का आदेश दिया है। हालांकि, पार्टी ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। खास बात यह भी है कि पार्टी ने दागदार छवि के प्रत्‍याशियों को टिकट देने से परहेज किया है।


32 सीटों पर लड़ेगा चुनाव
पहले चरण में विधानसभा की जिन 71 सीटों पर चुनाव होने हैैं उनके लिए एनडीए में सीट शेयरिंग के तय फार्मूले के तहत जदयू ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना आरंभ कर दिया। जदयू प्रथम चरण की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जदयू की 32 में 17 सीटें वैसी हैैं जो 2015 में भी जदयू के पास थी। वहीं राजद की जीती हुईं दस सीटें भी जदयू को मिल गयी है। कांग्रेस की दो सीट, भाजपा की एक, रालोसपा की एक और एक निर्दलीय प्रत्याशी की सीट पर जदयू ने अपना प्रत्याशी दिया है।  वहीं पहले चरण में अपने हिस्से की छह सीटें उसने हम को दी है।
 
कई नई सीटें भी मिली
सीट शेयरिंग के तहत जदयू के खाते में कई नयी सीटें भी आयी हैैं जिन पर पहले भाजपा लड़ा करती थीं। इनमें झाझा, सूर्यगढ़ा व पालीगंज आदि सीटें शामिल हैैं। कई नए प्रत्याशियों को भी मौका दिया गया है। इनमें मोकामा से राजीव लोचन, चकाई से संजय प्रसाद, डुमरांव से अंजुम आरा और अमरपुर से जयंत राज शामिल हैैं। जबकि सुल्तानगंज से लडऩे वाले उम्रदराज प्रत्याशी सुबोध राय को जदयू ने बदल दिया है। अमरपुर व डुमरांव से जदयू ने अपने प्रत्याशी बदले हैैं।
 
पहले चरण की सीटों पर जदयू के प्रत्याशी
सुल्तानगंज-ललित कुमार मंडल, अमरपुर-जयंत राज, धोरैया- मनीष कुमार, बेलहर-मनोज यादव, तारापुर-मेवालाल चौधरी, जमालपुर- शैलेश कुमार, सूर्यगढ़ा- रामानंद मंडल, शेखपुरा-रणधीर कुमार सोनी, बरबीघा-सुदर्शन कुमार, मोकामा-राजीव लोचन, मसौढ़ी- नूतन पासवान, पालीगंज- जयवद्र्धन यादव, अगिआंव- प्रभुनाथ प्रसाद, डुमरांव- अंजुम आरा, चेनारी- ललन पासवान, करगहर-बशिष्ठ सिंह, दिनारा- जयकुमार सिंह, नोखा-नागेंद्र चंद्रवंशी, जगदीशपुर- कुसुमलता कुशवाहा, राजपुर- संतोष निराला, कुर्था- सत्यदेव कुशवाहा, जहानाबाद- कृष्णनंदन वर्मा, घोसी- राहुल शर्मा, नवीनगर- वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज- अशोक कुमार सिंह, शेरघाटी-विनोद यादव, नवादा- कौशल यादव, गोविंदपुर- पूर्णिमा यादव, झाझा-दामोदर रावत, चकाई- संजय प्रसाद, बेलागंज- अभय कुशवाहा, अतरी-  मनोरमा देवी
 
हम को पहले चरण में छह सीटें दी गयीं
1.टेकारी 2. बाराचट्टïी 3. मखदूमपुर 4. कुटुंबा 5. सिकंदरा 6. इमामगंज
 
टेकारी सीट जदयू की रही है। बाराचट्टïी राजद की है। इमामगंज से जीतन राम मांझी खुद हम की टिकट से जीते थे। कुटुंबा सीट कांग्रेस की रही है और मखदुमपुर सीट राजद की रही है।
 
दागी छवि वालोंं से परहेज
खास बात यह है कि जेडीयू ने इस बार दागी छवि वालोंं से परहेज करने की कोशिश की है। पार्टी ने ऐसे कई दबंग सीटिंग विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं। डुमरांव के जेडीयू विधायक ददन पहलवान और गोपालगंज विधायक अमरेंद्र पांडेय के टिकट काटे जाने की बात कही जा रही है। दोनों ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से मिलकर अपना पक्ष रखा है। डुमराव से ददन पहलवान की जगह पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा को टिकट दिया गया है। हालांकि, ददन पहलवान ने इसकी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि टिकट उन्‍हें ही मिलगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS