ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बीजेपी के आत्मनिर्भर कैम्पेन पर तेजस्वी ने कसा तंज़, कहा- पहले खुद आत्मनिर्भर बने फिर करे बिहार की बात
By Deshwani | Publish Date: 12/9/2020 8:30:46 PM
बीजेपी के आत्मनिर्भर कैम्पेन पर तेजस्वी ने कसा तंज़, कहा- पहले खुद आत्मनिर्भर बने फिर करे बिहार की बात

पटना। दिग्गज बीजेपी नेताओं के बिहार दौरे के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हुई है। एनडीए के नेता मीटिंग, कैम्पेन की लोंचिंग में दिनभर सक्रिय नजर आए। आज महागठबंधन के अगुआ दल आरजेडी में बड़ी सक्रियता रांची में देखने को मिली झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाक़ात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। 

 
इस बीच आज लॉन्च हुए बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार कैम्पेन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज़ कसा है। बीजेपी ऑफिस में आज ही जेपी नड्डा  ने 'आत्मनिर्भर बिहार' कैम्पेन लॉन्च किया था। तेजस्वी ने इस पर तंज़ कसा, "बीजेपी 24 साल से उधार के चेहरों पर निर्भर है। बिहार में 15 साल से शासन करने के बाद राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का ख्याल आया। 15 साल तक आप लोगों को किसने रोका था।" तेजस्वी यादव एक पर एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग उठाई। 
 
उन्होंने लिखा, "जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे,लेकिन कुछ नहीं दिया। ऐसे ही ये बिहार को आत्मनिर्भर बनाएंगे। बिहारी बेवकूफ नहीं है।" 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS