ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
राजनीतिक सलाहकार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्‍वारंटाइन हुए तेजस्‍वी, सभी मीटिंग कैंसिल
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2020 11:05:00 AM
राजनीतिक सलाहकार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्‍वारंटाइन हुए तेजस्‍वी, सभी मीटिंग कैंसिल

पटना। कोरोना संकट के बीच बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले ही आरजेडी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संजय के कोरोना संक्रमित होने के कारण तेजस्वी यादव ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

 
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सुबह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। किंतु उसके बाद वे घर से नहीं निकले। गुरुवार की दोपहर में उन्‍हें युवा आरजेडी के एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन नहीं जा सके। तेजस्वी का कार्यक्रम कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का था। उसे भी आखिरी वक्त में टाल दिया गया।
 
बताया जा रहा है कि संजय यादव अभी दिल्ली में हैं। तेजस्वी उनके साथ चार दिन पहले तक थे। कोरोना संक्रमित संजय यादव के संपर्क में आने के बाद तेजस्वी पिता लालू प्रसाद यादव से भी मिले थे। वहां से लौटकर वे पटना में मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव सहित परिवार के सदस्यों के संपर्क में भी रहे। ऐसे में लालू परिवार पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
 
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले काफी वक्त से रांची के रिम्स में भर्ती है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ही पार्टी की कमान संभाली हुई है। तेजस्वी यादव लगातार लोगों के बीच भी जा रहे हैं और बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा भी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों समेत अन्य मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर भी हैं।
 
तेज प्रताप यादव ने लालू से मुलाकात की
वहीं लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रांची में अपने पिता से मुलाकात की। तेज प्रताप यहां रिम्स निदेशक के बंगले में मुलाकात की। तेज प्रताप अपराह्न लगभग डेढ़ बजे लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे। उनकी कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रैपिड एंटीजेन जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मिलने की अनुमति दी गई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS