ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लुधियाना (पंजाब) से 1224 प्रवासी कामगारों की विशेष ट्रेन बेतिया पहुँची, स्क्रीनिंग के साथ श्रमिक पहुंचे क्वारंटिन सेंटर
By Deshwani | Publish Date: 11/5/2020 8:26:58 PM
लुधियाना (पंजाब) से 1224 प्रवासी कामगारों की विशेष ट्रेन बेतिया पहुँची, स्क्रीनिंग के साथ श्रमिक पहुंचे क्वारंटिन सेंटर

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में 11 मई 2020 को गाड़ी संख्या-04664 विशेष ट्रेन लुधियाना (पंजाब) से 1224 प्रवासी कामगारों को लेकर निर्धारित समय पूर्वाह्न 10.40 बजे रेलवे स्टेशन पहुंची।
 
स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी कामगारों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए। विधिवत (प्रॉपर स्क्रीनिंग) जांच एवं उनके हाथ व समान को सैनिटाइज किया गया। कामगारों से संबंधित संक्षिप्त विवरणी विहित प्रपत्र में संकलित की गयी। फिर श्रमिकों को गुणवतापूर्ण भोजन-पानी देकर बस से संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।

रेलवे स्टेशन, बेतिया में सुरक्षा की चाक-चौबंद सुव्यवस्था रही। सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक, पैरामेडिक्स स्टाफ, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तथा अन्य कर्मियों ने मुस्तैदी के साथ कर्तव्य निर्वहन किया। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया कि प्रवासी कामगारों को बेतिया रेलवे स्टेशन से संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाने के क्रम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। 

जिला पदाधिकारी के निदेश पर प्रवासी  कामगारों के आगमन पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी रही। इस दौरान अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम, बेतिया विद्यानाथ पासवान, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पदाधिकारी ममता झा  रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहीं।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS