ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में शीतलहर जारी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर व पूर्णिया में कड़ाके की ठंड
By Deshwani | Publish Date: 27/12/2019 12:56:49 PM
बिहार में शीतलहर जारी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर व पूर्णिया में कड़ाके की ठंड

बिहार। प्रदेश के कई भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भागलपुर जिले का सबौर सबसे अधिक ठंडा स्थान रहा, जहां सात दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में कमी आ सकती है। अगले अड़तालीस घंटे में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है।

 
 
प्रदेश में ठंड से 13 लोगों के मौत की खबर है। सबसे अधिक तीन लोगों की मौत दरभंगा जिले में हुई है। मौसम विभाग ने जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की आशंका जतायी है। पश्चिम विक्षोभ और जोर पकड़ेगा। उत्तरी भारत में चल रही ठंडी हवाओं के कारण और कनकनी बढ़ेगी। इसका असर फसलों पर पड़ सकता है।
 
 
मौमस विभाग से उपलब्ध आकड़ों के अनुसार पिछले दस दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। ठंड को देखते हुये सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने के समय में बदलाव किया है। आंगनबाड़ी केंद्र अब दोपहर बारह बजे से दो बजे तक खुलेंगे। कोहरे के कारण ट्रेन और विमान यातायात प्रभावित हो रहा है। राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं जबकि कुछ ट्रेन को बदले हुए मार्गों से चलाया जा रहा है। रेलवे ने कई ट्रेन को रद्द कर दिया है।
 
 
इधर, समस्तीपुर जिला प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर जिले में एक जनवरी तक पहली से पांचवीं कक्षा तक पठन-पाठन स्थगित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं, छठी से बारहवीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह दस बजे से दिन के तीन बजे तक होगा। इधर, खगड़िया में भी कक्षा पांच तक पठन-पाठन उनतीस दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS