ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लोकआस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन, आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2019 11:52:15 AM
लोकआस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन, आज अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

पटना। लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज शाम छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे वहीं कल यानी रविवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ संपन्न हो जाएगा। इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण यानी 'पारण' करेंगे। महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ गुरुवार को शुरू हुआ था।

 
शुक्रवार शाम को छठ व्रतियों द्वारा गुड़ और चावल से बने खीर का भोग एवं प्रसाद ग्रहण कर खरना किया गया। खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ। आज छठ व्रती डूबते सूर्य को गेहूं के आटे और गुड़ व शक्कर से निर्मित मुख्य प्रसाद 'ठेकुआ' के अलावा चावल से बने भुसबा, गन्ना, नारियल, केला, हल्दी सेव, संतरा, फल-फूल हाथों में लेकर जलाशयों में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य देंगे।
 
अर्घ्य का समय
शनिवार सायंकालीन अर्घ्य का समय: शाम 5.10 से 5.32 बजे
रविवार प्रात:कालीन अर्घ्य का समय: सुबह 6.29 से 7.15 
 
छठ महापर्व को लेकर घाटों पर खास प्रबंध किए गए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़। घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। छठ पर होने वाली भीड़ को लेकर पूरे राज्य के घाटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैँ। प्रत्येक जिलों में वहां के प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। असुरक्षित और खतरनाक घाटों पर बैरिकेटिंग लगाई गई है। इसके साथ ही गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS