ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बढ़ सकती है अनंत सिंह की मुश्किलें, हत्या की साजिश वाला वायरल ऑडियो हुआ मैच
By Deshwani | Publish Date: 5/9/2019 2:36:17 PM
बढ़ सकती है अनंत सिंह की मुश्किलें, हत्या की साजिश वाला वायरल ऑडियो हुआ मैच

पटना। मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बताया जाता है कि भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की साजिश वाला वायरल ऑडियो के एफएसएल जांच का लिफाफा बाढ़ कोर्ट में खोला गया। इस रिपोर्ट में अनंत वायरल ऑडियो में अनंत सिंह की ऑडियो वायस मैच कर गई है। 

 
पटना के महिला थाना में अनंत सिंह और उनके सहयोगी लल्लू मुखिया से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की गई थी। पुलिस ने पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की। बाद में जवाब के आधार पर दोनों को साथ बिठाकर भी पूछताछ की गई। लल्लू मुखिया ने पुलिस को कई जानकारियां जरुर दी है, जिनके आधार पर पुलिस फिर से अनंत सिंह के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश करेगी। अब वॉयस टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर हर किसी की निगाहें रहेगी। बता दें कि फिलहाल अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में हैं। कुछ दिनों पहले ही पुलिस को अनंत सिंह की रिमांड मिली थी। 
 
मालूम हो कि पंडारक थाने में भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या के प्रयास से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। मामले का खुलासा उस समय हुआ था, जब भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की नीयत से पंडारक पहुंचे तीन शूटरों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। इसी बीच, एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में जहानाबाद के विकास सिंह से बातचीत की जा रही है। विकास सिंह से बात करनेवाले शख्स की आवाज अनंत सिंह की है या नहीं, इस बात की पुष्टि के लिए एफएसएल ने एक अगस्त को अनंत सिंह का वॉयस सैंपल लिया था। मामले में फिलहाल विकास सिंह फरार है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS