ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मानहानि केस में आज है सुनवाई, पटना कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी
By Deshwani | Publish Date: 6/7/2019 11:10:53 AM
मानहानि केस में आज है सुनवाई, पटना कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के मामले में आज पटना सिविल कोर्ट में पेश होंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई आज कोर्ट में है। राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे सिविल कोर्ट जाएंगे, जहां उनके मामले की सुनवाई होनी है।

 
भाजपा नेता ने गत अप्रैल में पटना की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में यह मामला दायर किया था। मामले को सीजेएम शशिकांत राय ने एसीजेएम कुमार गुंजन के पास भेज दिया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय ने 26 अप्रैल 1019 को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का शपथ पर बयान कलमबंद किया था। उसी दिन सुशील मोदी की ओर से राहुल गांधी के उक्त बयान की वीडियो फुटेज की सीडी और कागजात दाखिल किए गए थे।
 
अदालत ने सुनवाई के बाद राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 500 के तहत संज्ञान लेते हुए मामले में उनकी उपस्थिति के लिए 20 मई 2019 की तिथि निश्चित कर सम्मन जारी करने का आदेश दिया था। 20 मई 2019 को गांधी की ओर से उनके वकील वीरेंद्र शर्मा और अंशु कुमार ने हाजिर होकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 205 के तहत एक आवेदन दाखिल कर मामले में राहुल गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की प्रार्थना की थी। इस पर अदालत ने उक्त आवेदन का जवाब दाखिल करने के लिए 6 जुलाई 2019 की तिथि निश्चित की थी।
 
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने सारे मोदी उपनाम के लोगों को चोर कहा था। गांधी का इशारा प्रधानमंत्री मोदी, बैंक धोखाधड़ी आरोपी नीरव मोदी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की ओर था। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भड़क गए थे और उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS