ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चित्रा मिश्रा ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पाकर जिले का बढ़ाया मान
By Deshwani | Publish Date: 1/5/2019 12:53:50 PM
चित्रा मिश्रा ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान पाकर जिले का बढ़ाया मान

 बेतिया(पश्चिम चम्पारण)। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित सबसे पुराना महाविद्यालय महारानी जानकी कुँवर महाविद्यालय बेतिया में संचालित क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइट्स (सीएनडी) कोर्स की विद्यार्थी रही चित्रा मिश्रा ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। चित्रा ने विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर एकबार फिर से चम्पारण की उर्वर मेधाशक्ति को पुनर्स्थापित किया है। इतना हीं नहीं एमजेके कॉलेज की दूसरी विद्यार्थी साक्षी कुमारी ने विवि स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता व गुरूजन का मान बढ़ाया है।

 
 इस वर्ष के परीक्षाफल परिणाम ने विश्व विद्यालय में क्लीनिकल, न्यूट्रिशन एंड डाइट कोर्स की शिक्षा देने में एमजेके कॉलेज का रूतबा बढ़ा दिया है। चित्रा की इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य हरिनारायण ठाकुर, आरके चौधरी, प्रो एसके शुक्ल, चित्रा की माँ आभा मिश्रा और पिता मधुकर मिश्र। साक्षी के पिता सुनील कुमार बानु छापर, परिजनों को बधाई देते हुए दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
 
 इस सम्बन्ध में कॉलेज की सीएनडी समन्वयक डॉ. भामती पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज की शत प्रतिशत छात्राएं सफल रही है। सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली चित्रा मिश्रा को फाइनल परीक्षा में अस्सी प्रतिशत अंक लाने व विवि स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी के माता-पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस सफलता के साथ चित्रा व साक्षी ने कॉलेज और पश्चिम चम्पारण के साथ बेतिया शहर का नाम रौशन किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कॉलेज से तीस छात्राओं ने क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइट की परीक्षा दी, जिनमें चित्रा प्रथम और साक्षी चौथे स्थान प्राप्त कर अपनी मेधा का लोहा मनवाया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS