ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
समस्तीपुर में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 72 हजार रुपये से पटरी पर लाएंगे अर्थव्यवस्था
By Deshwani | Publish Date: 26/4/2019 4:28:14 PM
समस्तीपुर में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 72 हजार रुपये से पटरी पर लाएंगे अर्थव्यवस्था

समस्तीपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो न्याय योजना लागू करेगी, जिसके तहत 12,000 रुपये से कम कमाने वालों को प्रत्येक वर्ष 72,000 रुपये सीधे बैंक खाते में डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी तथा लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

 
राहुल गांधी आज चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जितवारपुर के समस्तीपुर कॉलेज पहुंचे। राहुल ने कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक कुमार के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में सरकारी नौकरियों में 22 लाख पद खाली हैं। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस एक साल के अंदर इन सभी पदों को भर देगी। 
 
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स के जरिये आपकी जेब से पैसे निकाल कर अनिल अंबानी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों के अकाउंट में डाल दिया। हमारी सरकार बनेगी, तो हम अनिल अंबानी की जेब से पैसा निकालकर आपके अकाउंट में दे देंगे।
 
राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोई भी बिजनेस चालू करने के पहले परमिशन लेना पड़ता है। इसके लिए रिश्वत मांगी जाती है। इसको लेकर चुनावी घोषणा पत्र में बिहार के लिए खास प्लान तैयार किया है। अगर कोई युवा रोजगार खड़ा करना चाहता है, तो उसे कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी विभाग से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। रोजगार पैदा करनेवाले युवाओं को बैंक का पैसा कांग्रेस पार्टी सीधे दिलायेगी। हम नीरव मोदी जैसे लोगों को पैसा छीन कर बिहार के युवाओं को देंगे।
 
उन्होंने सवाल उठाते हुए लोगों से पूछा कि मोदी जी कहते हैं हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये मिलेंगे, मिल गया? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया। प्रदेश की हमारी सरकारों ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. कांग्रेस की सरकार ने दो दिन में हर किसान का कर्जा माफ कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के 15 लोगों को 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर देते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से पूछा कि आप कैसा बिहार चाहते हैं? यदि बिहार का किसान बीस हजार रुपये कर्ज ले और नहीं जमा करें तो अंदर, और नीरव-मेहुल लाखों करोड़ रुपये लेकर बाहर। आखिर आप क्या करना चाहते हो? आपको तय करना है कि गरीबों की सरकार चाहिए या पूंजीपतियों की सरकार?
 
राहुल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल न्याय योजना का जिक्र करते हुए 'न्याय योजना का जादू' भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण आपकी जेब से पैसे निकाल लिये गये। आपकी जेब से पैसे निकाल लिये जाने के बाद बिहार के लोगों ने 'माल' खरीदना बंद कर दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि आप जो शर्ट-पैंट, तेल-साबुन, काला चश्मा खरीदते थे। पैसे नहीं रहने के कारण आपने वह खरीदना बंद कर दिया। आपके द्वारा माल नहीं खरीदे जाने के कारण फैक्टरियों ने सामान बनाना बंद कर दिया। फैक्टरियों में सामान बनाना बंद किये जाने से मालिकों ने नौकरियां खत्म कर दी। इससे युवा फिर बेरोजगार हो गये। अब 'न्याय योजना' के जरिये आपके अकाउंट में हर माह छह हजार रुपये आयेंगे। आप उस पैसे से सामान खरीदेंगे, तो फैक्टरियां सामान बनाना शुरू करेंगी। फैक्टरियों के चालू होने से युवाओं को फिर रोजगार मिलेगा. ये है 'न्याय योजना का जादू।'
 
राहुल के विमान के इंजन में आई खराबी, लौटना पड़ा दिल्ली
राहुल गांधी जिस विमान से दिल्ली से पटना आ रहे थे, उसके इंजन में खराबी आ गई। इसके चलते उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। इस वजह से राहुल समस्तीपुर में सभा में देरी से पहुंचे। इसके लिए उन्होंने सभा में माफी भी मांगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS